Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि वे जन्मजात कांग्रेसी हैं और BJP या RSS में शामिल होने की सभी अफवाहों का खंडन किया।
#dkshivakumar #karnatakapolitics #congress #bjp #rss
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं।
इसी दिन 2023 में हमारे महान वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 को चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतारा था
#newindia #nationalspaceday
#प्रधानमंत्री जी ने आज कहा है कि मेरे परम मित्र फ्रांस की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बहुत अच्छी बात हुई, हमें भी अच्छा लग रहा है। मगर चिंता तब होती है जब प्रधानमंत्री जी के एक के बाद एक घनिष्ठ दोस्त भारत के हितों पर छूरा भोंकते हैं।
चीन के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग को माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपना दोस्त बताया और उनके साथ झूला भी झूले। परिणाम स्वरूप भारत की उत्तरी सीमा पर चीन की जबरदस्त घुसपैठ हुई और गलवान का जख्म भारत के सीने में लगा। श्री डोनाल्ड ट्रंप तो प्रधानमंत्री जी के साथ ऐसी मित्रता दिखाई दी, लगा दोनों सगे भाई हैं और अब हमको अपने निर्यात पर 50% टैरिफ झेलना पड़ रहा है। हमारी अर्थव्यवस्था के कई सेक्टर्स पर गंभीर जख्म लग रहे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि मैक्रों ऐसा कोई जख्म हमें न दें।
#india??
#america #chin #france #donaldtrump #jinping #मैक्रों
🔔जय हो #ईष्ट_देव श्री #गोल्ज्यू_देवता_की?
🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
न्याय के देवता #गोलज्यू_महाराज सभी #भक्तों पर अपना #आशीर्वाद बनाए रखना। घर कुटुम्ब परिवार की रक्षा करना प्रभु___🙏🙏🌹
🚩🚩गोलज्यू देवता उत्तराखंड से__🙏🙏🌹☘️
जय हो देवभूमि उत्तराखंड की__🙏☘️🙏
कल रिलीज होगा फिल्म 'पंजाबी आ गए ओये' का ट्रेलर
#punjabiaagayeoye #punjabimovie #pollywood #movietrailer