Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
आप जितने ही अच्छे ... 👇 #suvichar #thoughts #education #inspiration #motivation #trending #quotes #motivationalquotes #viral 💪🔥🎯💫
भारत आज तकनीक के क्षेत्र में नया इतिहास रच रहा है!
भारत उन 5 देशों में शामिल है जिनके पास 4G सर्विस शुरू करने की पूरी तरह स्वदेशी तकनीक है।
यह है आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत!
#swadeshisankalp
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया। लेकिन ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए एकदम तैयार है.लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र में बंगाल की टीम की अगुवाई करेंगे.
यह जानकारी बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बुधवार को दी। प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उप कप्तान बनाया गया है जबकि मोहम्मद शमी और आकाश दीप की भारतीय तेज गेंदबाजी जोड़ी के शामिल होने से तेज गेंदबाज विभाग मजबूत हुआ है.
भोजपुरी गायक-अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा, "मैं काराकाट (बिहार) से चुनाव लड़ना चाहती हूं क्योंकि पवन सिंह उस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से एक बार भी उस क्षेत्र में नहीं गए हैं। जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया था, उनकी उम्मीदों और भावनाओं के साथ विश्वासघात किया गया है। फिर भी मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैं यह सब राजनीतिक कारणों से कर रही हूं। बल्कि राजनीति के लिए वो इतना गिर चुके हैं कि जो 2 लाख से ज़्यादा लोगों ने उन्हें वोट दिया तो आप तो उनके भी नहीं हुए तो पत्नी के क्या होंगे? आप तो किसी के नहीं हुए..."
#pawansingh #jyotisingh #bihar
रांची से गोरखपुर जा रही 18629 रांची एक्सप्रेस ट्रेन में भटनी स्टेशन से देवरिया रेलवे स्टेशन के बीच टीटीई से उलझने वाली युवती बिहार की नहीं बल्कि यूपी के देवरिया जिले की रहने वाली है। देवरिया के एक मुहल्ले में अपने परिजनों के साथ रहती है। युवती बिहार के सिवान जिले के एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका है। वह रोजाना घर से ड्यूटी करने ट्रेन से आती-जाती है। बीते शनिवार को वह ड्यूटी करके रांची एक्सप्रेस ट्रेन से वापस लौट रही थी। युवती बिना टिकट के ही एसी बोगी में सवार थी। इसको लेकर टीटीई से युवती की बहस हो गई। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
इस वीडियो में अध्यापिका न केवल नियम कानून की धज्जियां उड़ाती दिख रही है बल्कि टिकट चेकर को खुलेआम धमकी भी दे रही है। टीटीई ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में टीटीई युवती से टिकट दिखाने को कह रहा है तो वह उसे दबाव में लेने की कोशिश करती है। टीटीई उसे दूसरे कोच में जाने को कहता है तो युवती किसी को फोन मिलाने लगती है और टीटीई से कहती है कि मुझे पता है कि आप मुझे परेशान करने की उद्देश्य से ऐसा कर रहे हैं।
#uttarpradesh #ladyteacher #tte