Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
नेपाल में पाया जाने वाला अनूठा प्यारा प्राणी "हाइकु" पुराणों में वर्णन है।
स्वयं पार्वती माता ने सुंदर, लघु जीव, को अपने पवित्र हाथों से "केला खिलाया" था।
और परमपिता "शिव" ने अमर रहने का वरदान दिया था... यह प्राणी सदैव अकेला ही दिखाई दिया है, इसके बच्चे या जोड़ी में कभी नहीं दिखाई दिए।
यह मान्यता है कि, यह एक ही जीव है जो पौराणिक काल से आज तक अमर होकर जी रहा है।
वसंत के मौसम में यह दिखाई देता है,और फिर सुदूर "बर्फीली" पहाड़ियों में चला जाता है... नेपाल भारत और "कैलाश पर्वत चीन" तक विचरण करने का इलाका है।
इसके दर्शन को नेपाली संस्कृति में अति सौभाग्य का सूचक माना गया है... जिस प्रकार नीलकंठ के दर्शन करने से पुण्य माना जाता है।।
आप अत्यधिक सौभाग्यशाली हैं कि इस पवित्र जीव के face book पर दर्शन कर लिए....
दर्शन करके आगे फॉरवर्ड करें ताकि अधिक से अधिक धर्म लाभ जनता प्राप्त कर सकें।।