जय भोलेनाथ हर हर महादेव 🙏🌸🌼🌹
महादेव की कृपा से आज भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और KL राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाया 🌸🙏🇮🇳💪✅
#rajdear

Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
जय भोलेनाथ हर हर महादेव 🙏🌸🌼🌹
महादेव की कृपा से आज भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और KL राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाया 🌸🙏🇮🇳💪✅
#rajdear
एक चोर अक्सर एक साधु के पास आता और उससे ईश्वर से साक्षात्कार का उपाय पूछा करता था।
.
लेकिन साधु टाल देता था।
.
वहबार-बार यही कहता कि वह इसके बारे में फिर कभी बताएगा।
.
लेकिन चोर पर इसका असर नहीं पड़ता था।
.
वह रोज पहुंच जाता।
.
एक दिनचोर का आग्रह बहुत बढ़ गया।
.
वह जमकर बैठ गया। उसने कहा कि वह बगैर उपाय जाने वहां से जाएगा ही नहीं।
.
साधु ने चोर को दूसरे दिन सुबह आने को कहा।
.
चोर ठीक समय पर आ गया।
.
साधु ने कहा, ‘तुम्हें सिर पर कुछ पत्थर रखकर पहाड़ पर चढ़ना होगा।
.
वहां पहुंचने पर ही ईश्वर के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।’
.
चोर के सिरपर पांच पत्थर लाद दिए गए और साधु ने उसे अपने पीछे- पीछे चले आने को कहा।
.
इतना भार लेकर वह कुछ दूर ही चला तो उस बोझ से उसकी गर्दन दुखने लगी।
.
उसने अपना कष्ट कहा तो साधु ने एक पत्थर फिंकवा दिया।
.
थोड़ी देर चलने पर शेष भार भी कठिन प्रतीत हुआ तो चोर की प्रार्थना पर साधु ने दूसरा पत्थर भी फिंकवा दिया।
.
यही क्रम आगे भी चला।
.
ज्यों-ज्यों चढ़ाई बढ़ी, थोडे़ पत्थरों को ले चलना भी मुश्किल हो रहा था।
चोर बार-बार अपनी थकान व्यक्त कर रहा था। अंत में सब पत्थर फेंक दिए गए और चोर सुगमतापूर्वक पर्वत पर चढ़ता हुआ ऊंचे शिखर पर जा पहुंचा।
.
साधु ने कहा, ‘जब तक तुम्हारे सिर पर पत्थरों का बोझ रहा, तब तक पर्वत के ऊंचे शिखर पर तुम्हारा चढ़ सकना संभव नहीं हो सका।
.
पर जैसे ही तुमने पत्थर फेंके वैसे ही चढ़ाई सरल हो गई।
.
इसी तरह पापों का बोझ सिर पर लादकर कोई मनुष्य ईश्वर को प्राप्त नहीं कर सकता।’
.
चोर ने साधु का आशय समझ लिया। उसने कहा, ‘आप ठीक कह रहे हैं। मैं ईश्वर को पाना तो चाहता था पर अपने बुरे कर्मों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।’
.
उस दिन से चोर पूरी तरह बदल गया।
.
जो कोउ प्रभु के आश्रय आवै।
सो अन्याश्रय सब छिटकावै॥
बिधि-निषेध के जे जे धर्म।
तिन को त्यागि रहे निष्कर्म॥
झूठ, क्रोध, निंदा तजि देहीं।
बिन प्रसाद मुख और न लेहीं॥
सब जीवन पर करुना राखै।
कबहुँ कठोर बचन नहिं भाखै॥
मन माधुर्यरस माहिं समोवै।
घरी पहर पल बृथा न खोवै॥
सतगुरु के मारग पग धारै।
हरि सतगुरू बिच भेद न पारै॥
ए द्वादस लक्षन अवगाहै।
जे जन परा परमपद चाहै॥
(हरिव्यास देव)
.
लगभग 50 साल पहले 11 सितम्बर 1973 को 1:15 बजे मध्यरात्रि (मंगलवार) में आज ही की तरह अनंत चतुर्दशी के पवित्र दिन नीम करोली बाबा महाराजजी हृदयाघात के कारण अनन्त में विलीन हो गए थे।
आज 11 सितंबर 2023 को पूज्य गुरुदेव की 50 वीं पुण्य तिथि है
महाराज जी की कृपा सदैव आप और आपके परिवार पर बनी रहे