16 w - Tradurre

लखनऊ स्थित सरकारी आवास सात कालिदास मार्ग पर मा. विधायकगण श्री विनोद सिंह जी, श्री राज प्रसाद उपाध्याय जी, श्री राजेश चौधरी जी, श्री धर्मेश सिंह तोमर जी, श्री सुभाष त्रिपाठी जी, श्री कीरत सिंह जी, श्री देवेन्द्र निम जी, डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी जी, श्री पंकज गुप्ता जी, मा. विधान परिषद सदस्यगण श्री राम गोपाल अंजान जी व श्री योगेश चौधरी जी, सीतापुर से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश शुक्ला जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सैनी जी के साथ शिष्टाचार भेंट की।

image
image
image
16 w - Tradurre

टीचर का एक अनोखा गिफ़्ट!
हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दो होनहार छात्रों की ज़िंदगी का एक ऐसा पल आया, जिसे वे कभी भूल नहीं पाएंगे।
इन दोनों ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा (SSC) में शानदार प्रदर्शन किया, और उनके इस कमाल को सराहा गया एक असाधारण तोहफे के साथ — पहली बार हवाई यात्रा का अनुभव।
इस पहल के पीछे थे उनके स्कूल के प्रधानाचार्य, जिन्होंने जनवरी में वादा किया था — "जो बच्चे सबसे अच्छे अंक लाएंगे, उन्हें मैं खुद फ्लाइट से घुमाने ले जाऊंगा।"
और परीक्षा परिणाम आते ही उन्होंने अपना वादा निभाया। हैदराबाद से विशाखापट्टनम तक की इस उड़ान का पूरा खर्च, जो ₹50,000 से अधिक था, प्रधानाचार्य ने अपनी जेब से वहन किया।
एक छात्रा की भावुक प्रतिक्रिया थी: —
“हम BPL (गरीबी रेखा से नीचे) परिवार से हैं। हमने कभी सपना भी नहीं देखा था कि हम कभी हवाई जहाज में बैठ पाएंगे। ये हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है।”
यह सिर्फ एक यात्रा नहीं थी, बल्कि उन बच्चों के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा की उड़ान थी। उन्होंने कहा कि अब वे और भी मेहनत से पढ़ेंगे, ताकि अपने परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकें।
सलाम है ऐसे शिक्षकों को जो सिर्फ किताबें नहीं पढ़ाते, बल्कि बच्चों को ज़िंदगी में उड़ने का हौसला देते हैं।
#inspiringteachers #firstflight #sscresults2025 #hyderabad #realheroes #educationforall #unsungheroes

image
16 w - Tradurre

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ₹26,000 करोड़ से अधिक की ये परियोजनाएं राज्य में आधारभूत ढांचे, ऊर्जा और ग्रामीण विकास को नई रफ्तार देंगी।
#pmmodi #bikanervisit #rajasthandevelopment #modiinbikaner #infrastructureboost #26kcrprojects #viksitbharat #pmmodi2025 #developmentagenda #asianetnewshindi

image

image

image

image

image
image
image

image

image

imageimage