Suraj Kumar created a new article
2 yrs - Translate

Routine for beginner shoulder workout at the gym and home | ##fitclub

2 yrs - Translate

हम शरद पवार के साथ हैं...', एनसीपी में टूट के बीच भरवाया जा रहा 'वफादारी' का शपथ पत्र

एनसीपी में हुई बगावत के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 5 जुलाई को नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल नेताओं और पदाधिकारियों को अपने साथ वफादारी का एफिडेविट लेकर आना होगा.

नई दिल्ली,03 जुलाई । महाराष्ट्र में एनसीपी के बड़े नेता अजित पवार और उनके साथ आठ अन्य एनसीपी नेताओं के एकनाथ शिंदे में शामिल होने के बाद से राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है. ऐसे में शरद गुट से जुड़े लोगों से वफादारी का शपथ पत्र भरने को कहा जा रहा है.

कहा जा रहा है कि पार्टी में हुई बगावत के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 5 जुलाई को नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल नेताओं और पदाधिकारियों को अपने साथ वफादारी का एफिडेविट लेकर आना होगा. साथ ही शरद पवार गुट के प्रति अपनी वफादारी दिखानी होगी.

इस एफिडेविट में कहा गया है कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का सदस्य हूं और जिले में एनसीपी का पद संभाल रहा हूं और तब से उपरोक्त पद पर हूं. मेरी एनसीपी के संविधान के प्रति पूर्ण आस्था एवं निष्ठा है. मेरी शरद चंद्रजी पवार के आदर्शों और सिद्धांतों के प्रति बिना शर्त निष्ठा है.मैं पूरे दिल से बिना शर्त अटूट रूप से शरद पवार के नेतृत्व का समर्थन करता हूं.

image
2 yrs - Translate

BJP के दरवाजे पर नाक भी रगड़े नीतीश, तो उन्हें वापस नहीं लेंगे’ - सुशील मोदी के बयान से बिहार में बढ़ी हलचल

नई दिल्ली 3 जून। महाराष्ट्र में बदले सियासी समीकरण के बाद अब बिहार में भी सियासी पारा चढ़ चुका है। सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज़ हो गई है कि नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मार कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। सियासी क़यासबाज़ी के बीच बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी के बयान ने सियासी हलचल ला दी है।

मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार भाजपा के दरवाज़े पर नाक भी रगड़ लेंगे तो उन्हें पार्टी में नहीं लिया जाएगा। भाजपा अब नीतीश कुमार को बोझ उठाने लिए तैयार नहीं है।

महाराष्ट्र में हुए सियासी खेला के बाद सुशील मोदी ने बिहार में राजनीतिक समीकरण बदलने के संकेत दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह महाराष्ट्र में NCP का हाल हुआ है, बिहार में उसी तरह का हाल JDU का मुमकिन है। सुशील मोदी ने कहा कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का परिणाम एनसीपी में टूट है।

भाजपा नेता सुशील मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी को प्रोजोक्ट करने के लिए 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई, इधर NCP बिखर गई। बिहार में बहुत जल्द JDU सें टूट होने की संभावना है। टूट के डर से ही नीतीश कुमार MLA और MP के साथ अलग-अलग बाते कर रहे हैं। जदयू के विधायक और सांसद राहुल और तेजस्वी में से किसी को स्वीकार करेंगे। इसी वजह से पार्टी के अंदर जल्द ही भगदड़ हो सकती है।

image
2 yrs - Translate

Viral Photo: कौन हैं ये पूर्व नक्सली गद्दार, जिसने तेलंगाना में भरे मंच पर राहुल गांधी को KiSS कर लिया?

खम्मम,तेलंगाना 3 जुलाई । यह वायरल तस्वीर तेलंगाना के हैदराबाद से करीब 200 किमी दूर खम्मम की है, जहां 2 जुलाई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनसभा करने पहुंचे थे। इसी दौरान पूर्व माओवादी (नक्सलवादी) विचारक और क्रांतिकारी गीतकार 'बल्लादीर गद्दार' ने राहुल गांधी को गले लगाकर चूम लिया।

गद्दार ने राहुल गांधी से हाथ मिलाने के बाद उन्हें गले लगाया और दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच गालों पर चुंबन दिया। राहुल गांधी ने भी गद्दार को गले लगाया और उन्हें अपने बगल में बैठने के लिए आमंत्रित किया।

जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले गद्दार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर उनके निरंकुश रवैये के लिए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केसीआर का पतन शुरू हो गया है।

गद्दार ने युवाओं को माओवादी विचारधारा की ओर आकर्षित किया। यह ग्रुप बाद में सीपीआई-एमएल पीपुल्स वॉर की सांस्कृतिक शाखा बन गया, जिसका 2004 में सीपीआई-माओवादी बनाने के लिए माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) में विलय हो गया।

गद्दार 1997 में एक कातिलाना हमले से बच गए थे। अज्ञात लोगों ने उसे हैदराबाद के बाहरी इलाके में उसके आवास पर गोली मार दी थी। उन्होंने हत्या के प्रयास के लिए पुलिस और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। 2017 में उन्होंने माओवाद छोड़ दिया और खुद को अंबेडकरवादी घोषित कर दिया।

image
2 yrs - Translate

OMG 2 : सावन के एक दिन पहले 'शिव' बने अक्षय कुमार, पोस्टर देख यूजर्स हुए चौकन्ना, बोले- बस मजाक मत बना देना

मुम्बई 3 जुलाई । अक्षय कुमार बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं, हालांकि बीते 3 साल से अक्षय कुमार का बुरा हाल है.

बॉक्स ऑफिस पर भले ही उनकी फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं लेकिन अफसोस ये है कि उनकी सारी फिल्में डिजास्टर साबित हुईं. हालांकि उनके फैंस फिरभी उनसे एक हीट की उमींद लगाए बैठे हैं.

इसी बीच अक्षय ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर अपडेट शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म का पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “बस कुछ दिनों में..ओएमजी 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.. टीजर भी जल्द ही रिलीज होगा.” पोस्टर में अक्षय के लुक की बात करें तो अपने लुक में काफी शानदार लग रहे हैं. लंबी जटाओं, गले में भस्म और रुद्राक्ष की माला पहने अक्षय ‘शिव’ अवतार में गजब लग रहे हैं.

बता दें कि अक्षय ने अपने लुक के साथ ही पंकज त्रिपाठी का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें पंकज माथे पर तिलक लगाए और हाथों को जोड़े दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “मिलते हैं सच्चाई की राह पर.”

अक्षय कुमार के इन दोनों ही पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर उन्हें प्यार दे रहे हैं और फिल्म के प्रति अपनी बेताबी भी बता रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स के अलग-अलग तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. यूजर्स उन्हें वार्निंग देते हुए लिख रहे हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव के साथ कोई मजाक मत करना, नहीं तो काफी महंगा पड़ जाएगा.

वहीं कुछ यूजर्स फिल्म आदिपुरुष देखने के बाद ‘ओएमजी 2’ को लेकर अपनी चिंता भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने अक्षय कुमार को चेतावनी देते हुए लिखा, “उम्मीद है कि हिंदू धर्म का मजाक ना बनाएंगे आप मूवी में. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘हिंदू भगवानों का अपमान करने की जुर्रत भी मत करना.. यूजलेस बॉलीवुड.’

‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) में अक्षय-पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म लंबे वक्त से खबरों में है. वहीं फैंस बेहद बेताबी के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं.

image

image

image

image

image

image