Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
कांग्रेस आईटी सेल ने राहुल गांधी की फ्लाइट में बिठाकर ली गई, एक तस्वीर डालकर लिखा कि देखो यह कहलाती है, सादगी!
ऐसा लिखने वाले को सबसे पहले यह पता नहीं है कि आज भी नब्बे फीसदी भारतीय आबादी के लिए फ्लाइट में बैठना, उनके हिस्से की सादगी को परिभाषित नहीं करता।
दूसरी बात सोशल मीडिया की थोड़ी सी भी समझ रखने वाले को पता है कि यह तस्वीर सिर्फ एक PR स्टंट है
राहुल गांधी एसपीजी प्रोटेक्टिव हैं बिना उनकी इजाजत के इस तरह कोई प्लेन में उनकी तस्वीर नहीं ले सकता और उनके आसपास कोई आम यात्री नहीं बैठ सकता
यह एसपीजी प्रोटोकॉल है आसपास उनके ही लोगों को बिठाया गया और बाकायदा एक फोटो शूट करवाया गया ताकि दुनिया को यह बताया जा सके की यूं तो राहुल गांधी के जीजा भले ही 22 प्राइवेट जेट रखते हैं उनकी ब्लूब्रिज एविएशन कंपनी भाड़े पर प्राइवेट जेट देती है लेकिन राहुल गांधी जनता पर एहसान कर रहे हैं कि वह इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं
तीसरी बात राहुलजी की छुट्टियां और सादगी से कौन ऐसा जागरूक भारतीय होगा जो परिचित नहीं होगा। वे तो बचपन से सादगी पसंद रहे हैं। उनके चार्टर प्लेन और बिजनेस क्लास का शौक किसी से छुपा है क्या?
जब पिताजी प्रधानमंत्री थे तब उनकी माता जी के इटली के दोस्त आईएनएस विक्रांत को ड्यूटी से हटकर बाकायदा 25 दिनों तक समुद्र में क्रूज जैसी छुट्टियां मनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था