Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
कांग्रेस आईटी सेल ने राहुल गांधी की फ्लाइट में बिठाकर ली गई, एक तस्वीर डालकर लिखा कि देखो यह कहलाती है, सादगी!
ऐसा लिखने वाले को सबसे पहले यह पता नहीं है कि आज भी नब्बे फीसदी भारतीय आबादी के लिए फ्लाइट में बैठना, उनके हिस्से की सादगी को परिभाषित नहीं करता।
दूसरी बात सोशल मीडिया की थोड़ी सी भी समझ रखने वाले को पता है कि यह तस्वीर सिर्फ एक PR स्टंट है
राहुल गांधी एसपीजी प्रोटेक्टिव हैं बिना उनकी इजाजत के इस तरह कोई प्लेन में उनकी तस्वीर नहीं ले सकता और उनके आसपास कोई आम यात्री नहीं बैठ सकता
यह एसपीजी प्रोटोकॉल है आसपास उनके ही लोगों को बिठाया गया और बाकायदा एक फोटो शूट करवाया गया ताकि दुनिया को यह बताया जा सके की यूं तो राहुल गांधी के जीजा भले ही 22 प्राइवेट जेट रखते हैं उनकी ब्लूब्रिज एविएशन कंपनी भाड़े पर प्राइवेट जेट देती है लेकिन राहुल गांधी जनता पर एहसान कर रहे हैं कि वह इकोनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं
तीसरी बात राहुलजी की छुट्टियां और सादगी से कौन ऐसा जागरूक भारतीय होगा जो परिचित नहीं होगा। वे तो बचपन से सादगी पसंद रहे हैं। उनके चार्टर प्लेन और बिजनेस क्लास का शौक किसी से छुपा है क्या?
जब पिताजी प्रधानमंत्री थे तब उनकी माता जी के इटली के दोस्त आईएनएस विक्रांत को ड्यूटी से हटकर बाकायदा 25 दिनों तक समुद्र में क्रूज जैसी छुट्टियां मनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था
पाकिस्तान के एक हिंदू रवि कुमार और एक लड़की ने भारत के वीजा के लिए अप्लाई किया क्योंकि पाकिस्तान में हिंदुओं पर बहुत जुल्म होता है
लेकिन दो बार उनका वीजा रिजेक्ट हो गया
और उसी समय उनके एरिया में एक ही हिन्दू परिवार के 7 हिन्दू बच्चों का जबर्दस्ती धर्मांतरण करवा दिया गया फिर वह बिना किसी वीजा के बिना किसी दस्तावेज़ के चुपचाप इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके भारत में आने का प्लानिंग किया
क्योंकि दोनों तरफ मीलो लंबा रेगिस्तान है वह पैदल चलते-चलते भारत की सीमा में आ तो गए लेकिन अफसोस रेगिस्तान में प्यास से दोनों का मौत हो चुका था
2 दिन के बाद चरवाहों ने जब उनकी लाश देखी और पुलिस को बताया और जब उनकी तलाशी ली गई और पाकिस्तान के रेंजर से संपर्क किया गया तब उनकी यह दुखद कहानी सामने आई
PMO India
Narendra Modi
Dr S. Jaishankar
लेकिन पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास पाकिस्तानी हिंदुओं को वीजा जारी करने में इतना सख्त क्यों रहता है
“भाजपा का कांग्रेसीकरण”
भारतीय जनता पार्टी धीरे धीरे कांग्रेस बनने के तरफ अग्रसर है, ये बात अलग है कि कांग्रेस उससे भी तेज गति से मुस्लिम लीग बनती जा रही है।
अब बीजेपी में वो बात नहीं रही, जो एक ज़माने में हुआ करती थी। पिछले दिनों में मनीष कश्यप और राजा सिंह जैसे दो कट्टर हिन्दू नेताओं ने पार्टी को टाटा-बाय बाय कर दिया।
मैं ये नहीं कहता कि इन दोनों के या किसी के जाने से भाजपा खत्म हो जाएगी लेकिन इसके जो दूरगामी प्रभाव होगें आइए थोडा विस्तार से बताता हूं ........ 👇👇
दोनों ने साफ कह दिया कि हिन्दुत्व से कोई समझौता नहीं होगा, लेकिन बीजेपी का सिस्टम अब सहन नहीं होता। कार्यकर्ताओं को सिर्फ दिखावे में सम्मान मिलता है, असल में नहीं।
अब ये दोनों क्या बोले, कितना सही बोले, वो पार्टी जाने—but ये तय है कि जब ज़मीनी नेता छोड़-छोड़ कर जा रहे हैं, तो कहीं न कहीं अंदर ही अंदर पार्टी सड़ रही है।
बीजेपी पहले वो पार्टी थी जो अनुशासन, संगठन और विचारधारा के लिए जानी जाती थी। जनसंघ से लेकर मोदी युग तक बीजेपी ने कई उतार-चढ़ाव देखे।
अटल, आडवाणी और जोशी की तिकड़ी से होते हुए आज मोदी, शाह और नड्डा की तिकड़ी तक बात आ पहुंची है। लेकिन इस ट्रांजिशन में पार्टी की आत्मा कहीं खो सी गई है। पहले बीजेपी में विचार चलता था, अब सिर्फ आदेश चलते हैं।
मोदी-शाह के नेतृत्व में पार्टी ने बहुत से बाहरी नेताओं को अपनाया, जो कांग्रेस छोड़कर आए। और इनमें से कई आज बीजेपी में ऊँची कुर्सियों पर बैठकर चमक रहे हैं।