Wy Implants and Surgical Arts changed his profile picture
2 yrs

image
2 yrs - Translate

#therock का #सनातन_धर्म में स्वागत हैं!

image

image
2 yrs - Translate

#अजमेर में बजरंग चौराहे पर स्थित प्राचीन #अंबे_माता_मंदिर में #छोटे_कपडे़ पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए मंदिर कमेटी ने परिसर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया है.

image
2 yrs - Translate

एक कहानी.....!!
🌴💚
एक घर में एक #बेटी ने #जनम लिया,
जन्म होते ही #माँ का #स्वर्गवास हो गया।
बाप ने बेटी को गले से लगा लिया रिश्तेदारों ने
लड़की के जन्म से ही ताने मारने शुरू कर दिए
कि पैदा होते ही माँ को खा गयी मनहूस
पर बाप ने कुछ नही कहा अपनी बेटी को, बेटी का #पालन_पोषण शुरू किया, खेत में काम करता और बेटी को भी खेत ले जाता, काम भी करता और भाग कर बेटी को भी #संभालता।
रिश्तेदारों ने बहुत समझाया के #दूसरा_विवाह कर लो पर बाप ने किसी की नही सुनी और पूरा धयान बेटी की और रखा। बेटी बड़ी हुयी स्कूल गयी फिर कॉलेज। हर क्लास में #फर्स्ट आयी। बाप बहुत खुश होता लोग बधाइयाँ देते।
बेटी अपने बाप के साथ खेत में काम करवाती, फसल अच्छी होने लगी, रिश्तेदार ये सब देख कर चिढ़ गए। जो उसको मनहूस कहते थे वो सब चिढ़ने लग गए।
लड़की एक दिन अच्छा पढ़ लिख कर पुलिस में #sp बन गयी।
एक दिन किसी मंत्री ने उसको सम्मानित करने का फैसला लिया और #समागम का बंदोबस्त करने के आदेश दिए। समागम उनके ही गाँव में रखा गया। मंत्री ने समागम में लोगों को समझाया के बेटा बेटी में फर्क नही करना चाहिए, बेटी भी वो सभ कर सकती है जो बेटा कर सकता है।भाषण के बाद मंत्री ने लड़की को स्टेज पर बुलाया और कुछ कहने को कहा। लड़की ने माइक पकड़ा और कहा-
मैं आज जो भी हूं अपने बाबुल(पिता) की वजह से हूं जो लोगो के ताने सह कर भी मुझे यहाँ तक ले आये। मेरे पालन पोषण के लिए दिन रात एक कर दिया। मैंने माँ नहीं देखी और न ही कभी पिता से कहा के माँ कैसी थी, क्योकि अगर में पूछती तो बाप को लगता के शायद मेरे पालन पोषण में कोई कमी रह गयी। मेरे लिये मेरे पिता से बढ़ कर कुछ नही। बाप सामने लोगो में बैठ कर आंसू बहा रहा था। बेटी की भी बोलते बोलते आँखे भर आयी।उसने मंत्री से पिता को स्टेज पर बुलाने की अनुमति ली। बाप स्टेज पर आया और बेटी को गले लगाकर बोला-
रोती क्यों है बेटी तुं तो मेरा शेर पुत्तर है
तुं ही कमजोर पड़ गया तो मेरा क्या होगा मैंने तुझको
सारी उम्र हँसते देखना है।
बाप बेटी का प्यार देखकर सब की आँखे नम हो गयी।
मंत्री ने बेटी के गले में #सोने_का_मेडल डाला।
लड़की ने मैडल उतार कर बाप के गले में डाल दिया।
मंत्री ने बोला ये क्या किया तो लड़की बोली मैडल को
उसकी सही जगह पहुँचा दिया।
इसके असली हक़दार मेरे पिता जी हैं।
समागम में #तालियाँ बज उठी...!!
🌴💚
यह उन लोगों के लिए सबक है जो बेटियों को चार
दीवारी में रखना पसंद करते हैं पर ये फूल बाहर खिलेंगे
अगर आप पानी लगाकर इन #फूलों की सँभाल करोगे।

image
2 yrs - Translate

बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार को गलत बता #टेक्नोलॉजी का कमाल करार देने वाली बिहार की गायिका #देवी के तार इस टेक्नोलॉजी से जुड़ी है...!
बाकी आप सब समझदार है...!!
#bageshwardhamsarkar #bageshwardhamlive #bageshwar #bihar #india

image

image

image

image
2 yrs - Translate

#गली_क्रिकेट के भी अनोखे नियम होते थे। #बचपन में इन नियमों को काफी संजीदगी से माना जाता था लेकिन अब इन्हें याद कर चेहरे पर #मुस्कान आ जाती है।

1-आठ ईंटों का विकेट होगा
पहली बॉल ट्राई बॉल होगी

2-जो बाउंडरी से बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद वापस लेकर आएगा

3-बैटिंग टीम अंपायरिंग करेगी
बॉल दीवार पर डायरेक्ट लगी तो सिक्स और बॉल बाहर गई तो आउट

4-आखिरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर सकता है

5-जो बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद लाएगा

5-छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे और उनको लास्ट में खिलाएंगे

6-जब अंधेरा होगा तो बॉल स्लो की जाएगी

7-दीवार को लगकर कैच तो नॉट आउट

8-झाड़ी में बॉल गई तो दो रन डिक्लेयर

9-जीतने वाले को अगली बार पहली बैटिंग

10-बैटिंग नहीं आई तो NO फील्डिंग

11-लगातार तीन बॉल से ज्यादा पर रन नहीं बने तो रिटायर

12-मैच के दौरान अगर घर से बुलावा आ गया तो जा सकते हैं , पारी नहीं कटेगी

13-जिसका बैट होगा ओपनिंग वही करेगा

image