#एशिया का एकमात्र किला जिसे आज तक कोई नहीं हरा सका...... #[7297] #bharatpur 
यह कोई यूरोप, अमेरिका या रूस जैसे देशों की चित्र  नहीं है यह हिन्दू ह्रदय सम्राट जैसे शब्दों से सम्मान पाने वाले वीर शिरोमणि योद्धा महाराजा दादा #सूरजमल जी का किला है लोहागढ़ (भरतपुर) के नाम से मशहूर यह हिंदुस्तान का एक मात्र "अजय दुर्ग किला" है इस किले को आज तक कोई नहीं जीत पाया...  
राजपूत मराठे सिसोदिया सात सात राज्यो की सेनाओं से जिनकी संख्या 3 लाख थी और महाराजा सूरजमल  के साथ 60 हजार सैनिक फिर उनको हराया था जयपुर में 
कई बार मुगलों व अंग्रेजों ने इस किले पर आक्रमण किया पर हर बार मुँह की खानी पड़ी अंग्रेजों ने इस किले पर 13 बार आक्रमण किया परंतु हर बार हार का मुँह देखने के साथ साथ भारी नुकसान भी उठाना पड़ता था....  
नकली व मनगढंत इतिहास को छोड़ो असली इतिहास को पहचानों घर घर तक इतिहास पंहुचाने की हम सभी की जिम्मेदारी है.....  
ऐसे #अजय दुर्ग किले (लोहागढ़, भरतपुर,  राजस्थान) को बारम्बार नमन.. 
जय हिन्दू ह्रदय सम्राट महाराजा सूरजमल की
        
		 
        
        
        
        
        
        
        
        