Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
#हे_भगवान्_ये_मै_क्या_सुन_रहा_हूँ...
कहाँ तो 19 रूपए का रीचार्ज करके बायकाट का आव्हान करने वाले भाई लोग शाहरुख खान को सड़क पर लाने की बात कर रहे थे... "मन्नत" बिकवाने की बात करने लगे थे... और कहाँ तो उधर शाहरुख खान ने दुबई में 600 करोड़ से रियल एस्टेट का बिजनेस शुरू करके एक पॉश कालोनी खड़ी कर दी...
IPL में शाहरुख की टीम KKR हर साल करोड़ों रुपया कमा रही है... टीम के विज्ञापन से लेकर टिकटों की बिक्री में हिस्सा और जीतने पर लाखों रूपए अलग से... टीम हारे या जीते प्रीति जिंटा से लेकर किसी भी मालिक को कोई फर्क नहीं पड़ता... कमाई तो होनी ही है...
मेरा एक अनुमान है कि आज की तारीख में शाहरुख खान लगभग 5000 करोड़ से अधिक का आसामी है... एक वैश्विक ब्राण्ड तो है ही... एक कसा हुआ व्यापारी, जो अपनी कीमत वसूलना अच्छे से जानता है... यहाँ तक कि "हिन्दू हिरदे सम्राट" मोदीजी भी शाहरुख को ससम्मान PMO में होने वाली पार्टियों में आमंत्रित करके उसके साथ सेल्फी भी खिंचाते हैं...
हालांकि फ़िलहाल "पठान" की सफलता के बाद Boycott गिरोह ठण्डा पड़ा हुआ है, लेकिन शीघ्र ही 19 रूपए का रीचार्ज और 40 पैसे प्रति ट्वीट