Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
#राष्ट्रीय_डेंगू_दिवस पर आइए, हम सब इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए अपने आस-पास स्वच्छता बनाये रखें एवं स्वच्छता के प्रति ओरों को भी जागरूक करें !
विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा नेता रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे देश की बेटियों का अपमान बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।
#yogiadityanath #ramgopalyadav #vyomikasingh #casteistremark #womeninuniform #indianairforce #uppolitics #bjpvssp #respectourforces #asianetnewshindi
देवर्षि नारद जयंती के शुभ अवसर पर
(ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा)
हम सभी जानते हैं कि विश्व में भारत की सभ्यता और संस्कृति सबसे प्राचीन है। इस नाते हम भारतवासियों को गर्व होता है। जब विदेशी आक्रमणकारियों ने अपने देश पर आक्रमण किया , तो उन्होंने केवल अपने देश की आर्थिक संपत्ति को ही नहीं लूटा , बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को भी तहस-नहस किया। उन्होंने हमारे देश की विभूतियां के बारे में अनाप-शनाप कहा, जिससे हमारी श्रद्धा उन महान विभूतियों के प्रति समाप्त हो जाए!
इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण देवर्षि नारद जी का है। इनके बारे में समाज में सुनियोजित तरीके से गलत एवं भ्रामक धारणाएं फैलाई गईं। वामपंथियों द्वारा भक्त नारद जी को एक " चुगलखोर " के रूप में पेश किया गया। जो चुगली करता है तथा एक दूसरे को आपस में लड़वाता है , ऐसे लोगों के लिए आज भी कहा जाता है कि तुम बड़े " नारद मुनि " बनते हो !
वास्तविकता तो यह है कि नारद जी विश्व के प्रथम पत्रकार थे। उन्होंने एक निष्पक्ष संवाददाता की भूमिका निभाई थी।