Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
लखनऊ कोर्ट के बाहर मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को गोली मार दी गई है. जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी वजीरगंज थाना के कचहरी में हुई है. इस गोलीबारी में मुख्तार अंसारी का करीबी और ब्रह्मदत्त द्विवेदी मर्डर केस में आरोपी जीवा की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हत्यारा वकील के कपड़ों में आया था. इस गोलीबारी में एक बच्ची समेत तीन लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.
आम आदमी पार्टी हरियाणा के जींद में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। तिरंगा यात्रा में भाग लेने के लिए कुछ देर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के जींद पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे। तिरंगा यात्रा आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। यह यात्रा जींद के कुंदन सिनेमाघर से शुरू होकर एसडी हाई स्कूल पर खत्म होगी।
यूपी के बहराइच जिले में रुबीना बेगम ने रूबी अवस्थी बनकर मंदिर में अपने प्रेमी के नाम का सिंदूर भरकर उसकी जीवन संगिनी बन गई. शिवपुरा गांव की रहने वाली रुबीना ने हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार, मंदिर में अपने गांव के ही शेष कुमार अवस्थी नाम से शादी कर ली.
बता दें कि दोनों की शादी से लड़का पक्ष बहुत खुश है. वहीं लड़की पक्ष नाराज है. हालांकि पुलिस की सुरक्षा में दोनों की शादी बीते 6 जून को एक मंदिर में करवा दी गई है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू धर्म पर किताब लिखने का ऐलान किया है. सनातन से जुड़े हर मामले पर अपनी बात रखने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर भी मुखर हैं. बार-बार वो इसके खिलाफ बयान देते रहे हैं.
मध्य प्रदेश के मंदसौर पहुंचे बाबा बागेश्वर ने धर्मांतरण पर रोक लगाने की बात करते हुए कहा कि वो हिंदू धर्म पर किताब लिखेंगे. इसी के साथ बागेश्वर बाबा ने ये भी कहा कि उनकी किताब स्कूल और कॉलेजों में मुफ्त में बांटी जाएगी.