3 anni - Tradurre

'अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस' के अवसर पर आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों ने पिन फ्लैग लगाया।

आज से आरंभ हुए 'अग्नि सुरक्षा सप्ताह' के प्रति मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!

image
3 anni - Tradurre

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात दार्शनिक व शिक्षाविद, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
देश और समाज की सेवा में उनके योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।

image
3 anni - Tradurre

लोकप्रिय राजनेता, प्रखर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
उनके समग्र चिंतन में शोषितों एवं वंचितों के उत्थान का मार्ग है। उन्होंने भारत को एक सशक्त-समर्थ राष्ट्र बनाने के लिए जो विचार दिए हैं, वे सदैव प्रासंगिक रहेंगे।

image

image
3 anni - Tradurre

प्रतीत होता है लघु, लेकिन ऐतिहासिक रूप से अद्वितीय!
रामेश्वरम के शांत द्वीप पर बसे कोथंडारामास्वामी मंदिर के लुभावने दृश्यों के बीच दिव्य शांति की खोज करें, जो एक तरफ बंगाल की खाड़ी के शानदार पानी और दूसरी तरफ मन्नार की राजसी खाड़ी से घिरा हुआ है।

image

image
jvs group nuovo articolo creato
3 anni - Tradurre

Rekomendasi Liquid Saltnic Terbaik 2023 | #vape #vapor

Emsphere Technologies Cambiato l'immagine del profilo
3 anni

image
3 anni - Tradurre

खत्म होने जा रहा है एक युग 👏
आने वाले 10/15 साल में एक पीढी संसार छोड़ कर जाने वाली है...
इस पीढ़ी के लोग बिलकुल अलग ही हैं...
रात को जल्दी सोने वाले, सुबह जल्दी जागने वाले, भोर में घूमने निकलने वाले।
आंगन और पौधों को पानी देने वाले, देवपूजा के लिए फूल तोड़ने वाले, पूजा अर्चना करने वाले, प्रतिदिन मंदिर जाने वाले।
रास्ते में मिलने वालों से बात करने वाले, उनका सुख दु:ख पूछने वाले, दोनों हाथ जोड कर प्रणाम करने वाले, पूजा किये बगैर अन्नग्रहण न करने वाले।
उनका अजीब सा संसार... तीज त्यौहार, मेहमान शिष्टाचार, अन्न, धान्य, सब्जी, भाजी की चिंता तीर्थयात्रा, रीति रिवाज, सनातन धर्म के इर्द गिर्द घूमने वाले।
पुराने फोन पे ही मोहित, फोन नंबर की डायरियां मेंटेन करने वाले, रॉन्ग नम्बर से भी बात कर लेने वाले, समाचार पत्र को दिन भर में दो-तीन बार पढ़ने वाले।
हमेशा एकादशी याद रखने वाले, अमावस्या और पूर्णमासी याद रखने वाले लोग, भगवान पर प्रचंड विश्वास रखने वाले, समाज का डर पालने वाले, पुरानी चप्पल, बनियान, चश्मे वाले।
गर्मियों में अचार पापड़ बनाने वाले, घर का कुटा हुआ मसाला इस्तेमाल करने वाले और हमेशा देशी टमाटर, बैंगन, मेथी, साग भाजी ढूंढने वाले, नज़र उतारने वाले।
क्या आप जानते हैं कि ये सभी लोग धीरे धीरे, हमारा साथ छोड़ के जा रहे हैं।
क्या आपके घर में भी ऐसा कोई है? यदि हाँ, तो उनका बेहद ख्याल रखें।
अन्यथा एक महत्वपूर्ण सीख, उनके साथ ही चली जायेगी... वो है, संतोषी जीवन, सादगीपूर्ण जीवन, प्रेरणा देने वाला जीवन, मिलावट और बनावट रहित जीवन, धर्म सम्मत मार्ग पर चलने वाला जीवन और सबकी फिक्र करने वाला आत्मीय जीवन।
आपके परिवार में जो भी बडे हों, उनको मान सन्मान और अपनापन, समय तथा प्यार दीजिये ।।
संस्कार ही
अपराध रोक सकते हैं
सरकार नहीं !!
🌞

image

image