Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
मुझे आज भी ध्यान है कैसे भोंडे कपिल शर्मा शो में कपिल ने मैथिली को गले लगाना चाहा (जैसा कि बालिवुडियों में चलन है, अरबियों की भांति गले लगकर अभिवादन करना) और मैथिली असहज हो गई क्योंकि उसके वह संस्कार नही हैं। मैंने कभी मैथिली को छोटी ड्रेस पहने, डबल मीनिंग गाने गाते या चिल्लाते तक नही सुना।
वर्तमान में जहाँ हर गायक फूहड़पन, पश्चिमी वेशभूषा, बनावटी अंग्रेजी इत्यादी से ग्रसित है, वहाँ इस बेटी ने अपनी गरिमा और संस्कारों को बचा कर रखा है। एक गायिका के तौर पर और उससे भी अधिक एक सनातनी महिला के रूप में मैं मैथिली ठाकुर का सम्मान करता हूँ।
आशा हैं आप सदा ऐसी बनी रहेंगी। आपको बिहार खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा का ब्रांड एंबेसडर बनने की शुभकामनाएं बहन 🙏
Maithili Thakur