#अजमेर में बजरंग चौराहे पर स्थित प्राचीन #अंबे_माता_मंदिर में #छोटे_कपडे़ पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए मंदिर कमेटी ने परिसर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया है.
Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
#अजमेर में बजरंग चौराहे पर स्थित प्राचीन #अंबे_माता_मंदिर में #छोटे_कपडे़ पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए मंदिर कमेटी ने परिसर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया है.
बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार को गलत बता #टेक्नोलॉजी का कमाल करार देने वाली बिहार की गायिका #देवी के तार इस टेक्नोलॉजी से जुड़ी है...!
बाकी आप सब समझदार है...!!
#bageshwardhamsarkar #bageshwardhamlive #bageshwar #bihar #india
#गली_क्रिकेट के भी अनोखे नियम होते थे। #बचपन में इन नियमों को काफी संजीदगी से माना जाता था लेकिन अब इन्हें याद कर चेहरे पर #मुस्कान आ जाती है।
1-आठ ईंटों का विकेट होगा
पहली बॉल ट्राई बॉल होगी
2-जो बाउंडरी से बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद वापस लेकर आएगा
3-बैटिंग टीम अंपायरिंग करेगी
बॉल दीवार पर डायरेक्ट लगी तो सिक्स और बॉल बाहर गई तो आउट
4-आखिरी बैट्समैन अकेला बैटिंग कर सकता है
5-जो बाहर बॉल फेंकेगा , वह खुद लाएगा
5-छोटे बच्चे सिर्फ फील्डिंग करेंगे और उनको लास्ट में खिलाएंगे
6-जब अंधेरा होगा तो बॉल स्लो की जाएगी
7-दीवार को लगकर कैच तो नॉट आउट
8-झाड़ी में बॉल गई तो दो रन डिक्लेयर
9-जीतने वाले को अगली बार पहली बैटिंग
10-बैटिंग नहीं आई तो NO फील्डिंग
11-लगातार तीन बॉल से ज्यादा पर रन नहीं बने तो रिटायर
12-मैच के दौरान अगर घर से बुलावा आ गया तो जा सकते हैं , पारी नहीं कटेगी
13-जिसका बैट होगा ओपनिंग वही करेगा