إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
वीर शिरोमणि,क्षत्रिय कुलभूषण,
हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री महाराणा प्रताप सिंह जी की पुणयतिथि पर शत शत नमन..
#maharanapratap
#देवभूमिक्षत्रियसंगठन_एवं_सवर्णमोर्चा
#जयभवानी
#teamrumitsinghthakur
#क्षत्रिय
#राजपूताना
तस्वीर में ये लड़का अली है! उम्र 18 साल।
मासिक कमाई 45000/ उद्देश्य आगामी वर्षों में ठेकेदार बनकर 1 लाख प्रतिमाह अर्जित करना।
गत 4 सालों से केदारघाटी में कॉटेज, हट का काम कर रहा है। उसने बताया कि वो केवल पाँचवी पास है। कहता है, कि आगे पढ़ाने के लिए घर पर पैसा नही था, इसलिए मामू के साथ काम सीखने लगा। आज कुशल मिस्त्री बनकर केदारघाटी में 150 कॉटेज बना चुका है, पहले लेबर था, आज फटाफट कार्य करता है, इसकी डिमांड इतनी है 2 माह में (रमजान से पूर्व) 24 कोटेजों की डिमांड है, जिसे दिन रात पूरा करना है।
2 माह में 2 लाख प्रॉफिट कमाकर वापस जाना है। ताकि रमजान सही से मना सके।
इधर हमारा वाले अमित, सुमित, जितेंद्र उम्र. 30 साल मासिक कमाई 20000 प्रतिमाह बाप से लेना, बाइक पर स्टंट करना, घंटो कैरम खेलना, गप्पे मारना आदि उद्देश्य 4 या 5 साल तक तैयारी करना, फिर संजीव चतुर्वेदी और हाकम सिंह को गाली देना। अंत में शादी करके छोटी मोटी, नौकरी या कुछ व्यवसाय स्टार्ट करना।
जब अमित 40 साल का होगा अली 28 साल का होगा, उसके पास अच्छा खासा पैसा, घर, कार होगी।
हमारा अमित वेल्डिंग, प्लम्बर,बिजली, पैनल, टाइल्स, नाई, भवन निर्माण, लकड़ी का काम क्यों नही सीखता? केदारघाटी में 80 फीसदी कार्य अली, मश्कूर, वसीम, सलीम ही क्यों कर रहे हैं, सोचना पड़ेगा???
हमारे नेताओं ने आरक्षण की ऐसी अफ़ीम चटाई है कि उसके नशे में झूम कर अपना सब कुछ सरकारी नौकरी के चक्कर में बर्बाद कर रहें है, सरकारी नौकरी के झाँसे में अपना पारंपरिक करोबार हम भूलते जा रहे हैं, बिहार की हमारी सरकार अभी हमारी गिनती में व्यस्त हैं, और हम इस आस में बैठे है कि गिनती होते ही सरकार सबको पकड़ पकड़ कर नौकरी देगी ।।
अभी भी सम्भल जाओ और हस्तकौशल सीखो ।। 🙏🙏
🌹मोदी जी ने इसी लिए कहा था कि पकौड़े बेचो क्योंकि पकौड़े भी बेचोगे तो एक दो या 5-7 लोगों को नौकरी दे सकोगे।🌹