Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
ये #रूस के एक जाने माने बॉडीबिल्डर हैं,,,इन्होंने कहा कि हिंदू #उत्सवधर्मी हैं,,,ह्यूमन राइट्स की बात पूरी दुनिया करती है,,लेकिन मैंने हिंदुओं की फिलॉसफी पढ़ी,, उनके जीने का ढंग देखा जिससे मैं प्रभावित हूँ,,,
उनके जीवन में प्राणिमात्र के लिए प्रेम है,, वे नाचते और गीत गाते हैं,, मुझे यह पसंद है,,
चूंकि मैं बॉडीबिल्डिंग से हूं तो मुझे कोई #शक्तिशाली देवता चाहिए थे,,किसी ने मुझे #हनुमानजी के बारे में बताया,, फिर थोड़ा और पता करने पर पाया कि वे भी श्रीहरि के सेवक हैं,,,
मुझे पता चला कि हनुमान जी शक्ति के प्रतीक हैं और शक्ति हमेशा #ईश्वरीय हाथों से संचालित होनी चाहिए,,जिससे किसी का अहित न हो,, इसलिए पृथ्वी के सबसे ताकतवर व्यक्ति भी श्री हरि के भक्त हैं,,चूंकि हरि ही कृष्ण हैं तो मुझे यह पसंद है,,
अब श्रीमान अलेक्जेंडर #शाकाहारी हैं,,,गाय का दूध पीते हैं,, सुबह शाम ध्यान करते हैं,,हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का जप करते हैं,,फिर शक्ति का संधान करते हैं,,
यह #पुनर्जागरण की बेला है,,, यह नए युग का #शंखनाद है,,,यह शक्ति के संधान का समय है,, यह समय है शास्त्र और शस्त्र को एकसाथ प्रयोग करने का,,,पूरी पृथ्वी पर #सनातन की पताका फहराए,, यदि यही हरि इच्छा है तो यही सही,,
बार बार कहता हूं--इक्कीसवीं सदी #हिंदुत्व की है,, डटे रहे,, जगे रहें,, #संगठित रहें,,, युद्ध की कमान महादेव के हाथों में है,,, नित्य नए सत्यों को उजागर करें,, अफवाहों का भंडाफोड़ करें,,,
शंखनाद करें--हर हर महादेव,,,,,
कन्हैया और उनका एक कौर भात
एक बार की बात है, द्वारका में भव्य भोज का आयोजन हुआ। रुक्मिणीजी ने सैकड़ों पकवान बनाए थे। सभी देवता, ऋषि-मुनि और अतिथि आमंत्रित थे। तभी द्वारपाल ने आकर कहा, “भगवान! एक वृद्ध ब्राह्मण आपसे मिलने आए हैं।”
भगवान कृष्ण तुरंत उठ खड़े हुए और बोले, “उन्हें आदरपूर्वक भीतर बुलाओ।”
थोड़ी देर में वह वृद्ध ब्राह्मण थाली में केवल एक कौर भात लेकर भगवान के पास पहुँचे और बोले, “मधुसूदन! मेरे पास आपको अर्पण करने के लिए केवल यही एक कौर भात है। कृपया इसे स्वीकार करें।”
भगवान ने बड़े प्रेम से वह एक कौर भात उठाकर खा लिया। तभी रुक्मिणीजी ने देखा कि भोज का सारा भोग अपने-आप अदृश्य हो गया। रुक्मिणीजी हैरान होकर भगवान से पूछने लगीं, “नाथ! यह क्या हुआ?”
भगवान मुस्कराकर बोले, “रुक्मिणी! वह वृद्ध ब्राह्मण पूरे प्रेम और श्रद्धा से अपना सब कुछ लेकर आया था। उसके एक कौर भात ने मुझे तृप्त कर दिया। जब प्रेम सच्चा हो, तो अर्पण की मात्रा नहीं देखी जाती।”
सीख
ईश्वर को प्रेम और भक्ति से अर्पण की गई छोटी-से-छोटी चीज़ भी स्वीकार्य होती है। सच्चे भावों का मूल्य प्रभु के लिए अन्न, धन और वैभव से अधिक है।
FATHER : साहब हमारी बेटी मनीषा नर्सिंग कॉलेज गयी थी. अभी तक घर नही आयी. कॉलेज गया तो वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे. सीसीटीवी फुटेज भी चेक नही किया, बोले कल आओ.
POLICE : कल तक आ जाएगी. चिंता मत कर जा. नही आयी, तो शादी का कार्ड जरूर आ जाएगा.
यह है हरियाणा पुलिस बर्ताव. लड़की घर नही आयी तो चिंतित पिता नर्सिंग कॉलेज गया, वहां स्टाफ ने भगा दिया. फिर पुलिस स्टेशन गया, यहां भी भगा दिया गया.
दो दिन बाद बेटी मनीषा की लाश मिली. खप पंचायत और कांग्रेस पार्टी के नेता पीड़ित पिता के पक्ष में आगे आए. सोशल मीडिया लोगों ने लिखना शुरू किया तो हरियाणा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्यवाही की धमकी दी.
FATHER : साहब हमारी बेटी मनीषा नर्सिंग कॉलेज गयी थी. अभी तक घर नही आयी. कॉलेज गया तो वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे. सीसीटीवी फुटेज भी चेक नही किया, बोले कल आओ.
POLICE : कल तक आ जाएगी. चिंता मत कर जा. नही आयी, तो शादी का कार्ड जरूर आ जाएगा.
यह है हरियाणा पुलिस बर्ताव. लड़की घर नही आयी तो चिंतित पिता नर्सिंग कॉलेज गया, वहां स्टाफ ने भगा दिया. फिर पुलिस स्टेशन गया, यहां भी भगा दिया गया.
दो दिन बाद बेटी मनीषा की लाश मिली. खप पंचायत और कांग्रेस पार्टी के नेता पीड़ित पिता के पक्ष में आगे आए. सोशल मीडिया लोगों ने लिखना शुरू किया तो हरियाणा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्यवाही की धमकी दी.
FATHER : साहब हमारी बेटी मनीषा नर्सिंग कॉलेज गयी थी. अभी तक घर नही आयी. कॉलेज गया तो वहां कुछ लोग शराब पी रहे थे. सीसीटीवी फुटेज भी चेक नही किया, बोले कल आओ.
POLICE : कल तक आ जाएगी. चिंता मत कर जा. नही आयी, तो शादी का कार्ड जरूर आ जाएगा.
यह है हरियाणा पुलिस बर्ताव. लड़की घर नही आयी तो चिंतित पिता नर्सिंग कॉलेज गया, वहां स्टाफ ने भगा दिया. फिर पुलिस स्टेशन गया, यहां भी भगा दिया गया.
दो दिन बाद बेटी मनीषा की लाश मिली. खप पंचायत और कांग्रेस पार्टी के नेता पीड़ित पिता के पक्ष में आगे आए. सोशल मीडिया लोगों ने लिखना शुरू किया तो हरियाणा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर कार्यवाही की धमकी दी.