3 w - Translate

अपने निर्वाचन क्षेत्र का समग्र #विकास, मेरी प्राथमिकता!
गंगा प्रदूषण मुख्य मार्ग से श्याम दयाल निलयम तक ₹11.14 लाख की लागत से 120 मीटर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास संपन्न हुआ।
शिलान्यास का पूजन संयुक्त रूप से वरिष्ठ नागरिक श्री सुभाषचंद्र मौर्य जी एवं प्रो. अनिल कुमार जी से कराया गया। मा. पार्षद श्री अमित सिंह 'चिंटू' जी ने नारियल फोड़, पूजन सम्पन्न कराया।
उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
नागरिकों की आवश्यकता को देखते हुए इन कच्ची सड़कों का पक्कीकरण करवाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में एक भी गली या सड़क कच्ची न रहे और हम इस दिशा में तेजी से अग्रसर हैं। मैने जनता से अपील की कि यदि कोई भी गली कच्ची है, तो गली की फ़ोटो और विवरण मेरे वाट्सअप नम्बर 9795350000 पर भेजें।
कार्यक्रम में भाजपा के महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता जी, मंडल महामंत्री श्री जितेंद्र पाण्डेय 'झुनझुन', श्री राजगृही सिंह जी, श्री सुभाष श्रीवास्तव जी, श्री गोपाल जालान जी, श्री प्रमोद राजभर, श्री अनिल मिश्रा, श्री देवेंद्र उपाध्याय, श्री भरत गुप्ता, श्री महेश राय, श्री इंदु सिंह, श्री मंटु चौबे, श्री गोलू, श्री अनुराग पटेल, श्री किशन गुप्ता, श्री सुजीत कुमार डे एवं श्री संजय दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#विकास_का_संकल्प #इंटरलॉकिंग_सड़क #जनसेवा #सशक्त_ग्राम

imageimage
3 w - Translate

जबलपुर में पत्नी प्रताड़ना से तंग आकर पतियों ने दी जान, एक महीने में तीन मामले
जबलपुर, मध्य प्रदेश। संस्कारधानी जबलपुर में पिछले एक महीने के भीतर तीन पतियों द्वारा आत्म… See more

image
3 w - Translate

शाहरुख ने परिवार के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने घर में तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन की तस्वीर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वे अपने छोटे बेटे अबराम के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए शाहरुख ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
तस्वीर के साथ शाहरुख ने लिखा— "हमारी आज़ादी हमारा सबसे बड़ा तोहफ़ा है... हमारी प्रगति की कुंजी। आइए, हम अपना सिर ऊँचा रखें और दिल खुले रखें। हम सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ... जय हिंद!"
#shahrukhkhan #abramkhan #happyindependenceday2025

image

image

image

imageimage

image

image

imageimage

image