1 ث - ترجم

उत्तराखंड के चमोली जिले की मुद्रा गैरोला ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 53वीं रैंक हासिल कर आईएएस (IAS) बनने का गौरव प्राप्त किया है। मुद्रा ने यह सफलता अपने पिता अरुण गैरोला के लिए हासिल की, जो 1973 में यूपीएससी इंटरव्यू में असफल रहे थे। बीडीएस में गोल्ड मेडल विजेता मुद्रा ने आईएएस बनने के लक्ष्य के लिए अपनी एमडीएस (MDS) की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
शुरुआती तीन प्रयासों में असफल होने के बाद, साल 2021 में उन्होंने 165वीं रैंक के साथ आईपीएस (IPS) पद हासिल किया। हालांकि, उन्होंने फिर से प्रयास किया और 2022 में पिता का 50 साल पुराना अधूरा सपना सच कर दिखाया।

image

1 ث - ترجم

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर से देश की राजधानी एक बार फिर से दहल गई है। 25 साल के यशवीर नाम के शख्स ने सोमवार को अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर डाला। खुद पुलिस थाने पहुंचकर यशवीर ने कहा कि उसने अपनी मां, छोटी बहन और भाई का कत्ल कर दिया है। पुलिस के सामने खुद आकर किए इस कबूलनामे से हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। लेकिन सवाल यही है कि आखिर यशवीर ने क्यों अपने पूरे परिवार को ही खत्म कर डाला?
दरअसल द‍िल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर में रहने वाले यशवीर लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। रोजाना घर में कलह रहती थी। इससे तंग आकर बीते रविवार को पत्नी घर छोड़ कर चली गई। इससे वह काफी आहत हो गया। वह पहले करीब पांच बार अलग-अलग वक्त पर आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। इस बार उसने परिवार का ही खात्मा करने का फैसला किया। सोमवार दोपहर को ट्रिपल मर्डर को अंजाम दे दिया। करीब तीन घंटे तक घर में रहने के बाद सीधे लक्ष्मी नगर थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया।

image
1 ث - ترجم

Muskaan Power Infrastructure Ltd" is highly recognized for its high-quality range of Compact / Power Substation Transformers.
CONTACT NOW FOR BETTER DEALS -
+91 9915703061
EMAIL: INFOmuskaan power.COM
WEBSITE:WWW.MUSKAANPOWER.COM
#cementplant #tubemills #rollingmills #ricemills #flourmills #riceshellers #foodprocessin****its #transformers #ricemills #voltagecontrolles

image

image

image

1 ث - ترجم

Good Morning

image
1 ث - ترجم

GOOD MORNING

image
1 ث - ترجم

Radhe Radhe ji

image