إستكشف المشاركات استكشف المحتوى الجذاب ووجهات النظر المتنوعة على صفحة Discover الخاصة بنا. اكتشف أفكارًا جديدة وشارك في محادثات هادفة
लोंगेवाला के जाँबाज ने ली दुनिया से विदा...
भारत-पाक 1971 की लड़ाई के हीरो भैरोसिंह महानायक लोंगेवाला पोस्ट के रक्षक भैरों सिंह राठौर जी ('बॉर्डर' मूवी के यादगार किरदार भैरों सिंह ) का एम्स जोधपुर में निधन।
इनकी बहादुरी की वजह से देश ने पाकिस्तान पर फतेह पाई थी
उस युद्ध में पाकिस्तानियों के ये पस्त कर दिये थे..।।
बॉर्डर फिल्म में सुनील शेट्ठी इनका का रोल किये थे..।।
पूरा देश सदा आपका ऋणी रहेगा..।।
भारत के इस वीर सपूत को मेरा नमन रहेगा..।।
करनाल के ऑटो चलाने वाले गायक विक्रम सिंह ने अपना तीसरा गाना बनाया था लेकिन वीडियो शूट के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। 2 दिन पहले हमने एक वीडियो जारी करके अपील की थी कि जो भाई उसकी मदद कर सकते है, उसका साथ दें। आज छोटे भाई Rahul Sachdeva ने विक्रम को अपने आफिस बुलाकर गाने को सुना और वीडियो बनाने का सारा खर्च उठा लिया ताकि उसके सपने कहीं टूट न जाएं। ऐसे युवा साथी को मेरा Salute जो इस तरह भी लोगो की सहायता करने में पीछे नहीं है।