Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
शिव भस्म क्यों लगाते हैं?" (संदर्भ सहित)
क्या आपने कभी सोचा है कि शिव अपने पूरे शरीर पर भस्म यानी राख क्यों लगाते हैं?
शिव कोई साधारण देव नहीं हैं — वे योगियों के भी आदियोगी हैं, और उनके शरीर पर लगी भस्म सिर्फ राख नहीं, एक दर्शन है, जीवन का सत्य है।
🕉️ आध्यात्मिक अर्थ:
भस्म मृत्यु का प्रतीक है।
शिव हमें सिखाते हैं कि यह शरीर, धन, पद, और प्रतिष्ठा — सब कुछ एक दिन भस्म हो जाना है।
जो इस सत्य को जान लेता है, वही सच्चा योगी बनता है।
माँ और मुंबई
एक ने पाला एक ने सँभाला
2007 में पहली बार जब मुंबई आया था तो माँ ने 50 रुपये दिये थे शगुन के..जो आज तक मेरे पास सँभाले हुए है..मुंबई मे सिरफ घूमने आया था लेकिन उसने अपनी गोद मे जगह दे दी और 2010 में परिवार के साथ यहाँ शिफ़्ट हो गया एक सफ़र शुरू हुआ कर्म का संघर्ष का आत्मविश्वास का..ये मा के उस पचास रूपये की बरकत ही थी
अब मा 15 साल के बाद पहली बार मुबई आई है इस बार यहीं से उसका आशीर्वाद लेकर यूरोप गया था और इस बार मा ने शगुन के 500 रूपये दिये थे जो मैने फिर संभाल लिए..आज महीने बाद उनको लेकर वापिस पंजाब जा रहा हूं ऐसा लग रहा है मुझे 15 साल लग गऐ मां को मुंबई लाने मे लेकिन अब दोनो माएं आपस मे मिल ली अब जो कमियां है दूर हो जाएंगी और एक नया सफर शुरू होगा
सब माओं को सलाम ❤️🙏
24 जुलाई 2025 को WWE दिग्गज हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। 80 के दशक में उन्हें 'रियल लाइफ सुपरहीरो' कहा जाता था। उनकी लाल-पीली कॉस्ट्यूम और स्लोगन – “Say your prayers, eat your vitamins” उनकी खास पहचान थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रच दिया है! 25 जुलाई को, उन्होंने लगातार 4,078 दिन पूरे किए और इंदिरा गांधी के 1966 से 1977 तक के लगातार कार्यकाल को पीछे छोड़ दिया। मोदी, जिन्होंने 26 मई, 2014 को अपना पहला कार्यकाल शुरू किया था और जून 2024 में लगातार तीसरे कार्यकाल में प्रवेश किया था, अब भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रधानमंत्री हैं, उनसे आगे केवल जवाहरलाल नेहरू हैं, जिन्होंने 16 साल से ज़्यादा समय तक प्रधानमंत्री पद संभाला था। मोदी किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले प्रधानमंत्री भी हैं।
#narendramodi #longestservingpm #pmmodi #bjp #indianpolitics #indiragandhi #jawaharlalnehru #asianetnewshindi #politicalnews