1 w - Traduire

बिक्रम विधानसभा के बिक्रम क्रीड़ा मैदान में लगभग 25 वर्षों बाद पुनः शुरू हुए फुटबॉल टूर्नामेंट में शमिल हुआ एवं उद्घाटन किया।
सभी खिलाड़ियों एवं आयोजक मंडल को बहुत बहुत शुभकामनाएं।।
Narendra Modi Amit Shah J.P.Nadda Vinod Tawde PMO India Nityanand Rai Samrat Choudhary Dilip Jaiswal VIJAY KUMAR SINHA Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Nitish Kumar BJP Bihar BJP Patna Gramin #ramjanamsharma #bikram #bjp

imageimage

image
1 w - Traduire

क्या अपने भ्रष्ट - निक्कमे अधिकारियों पर कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएंगे नीतीश ?
बिना इजाजत के , बिना नक्शा पास कराए एक बिल्डर के द्वारा राजधानी पटना के एक पॉश रिहायशी इलाके की मुख्य - सड़क पर स्थित एक जमीन पर ४० फ़ीट से ज्यादा खुदाई कर दी जाती है , स्थानीय लोग प्रशासन से शिकायत करते हैं , गुहार लगाते हैं , मगर कोई सुनवाई नहीं होती है , हमेशा अलर्ट मोड में रहने का दावा करने वाले नीतीश कुमार जी के बहुप्रचारित सुशासन के कानों पर जू तक नहीं रेंगती .. खुदाई वाली जमीन की अगल - बगल की इमारतें जब धंसने लगती हैं , इमारतों में दरारें उभर आती हैं तो नीतीश कुमार जी का सुप्त शासन - प्रशासन जगाता है , हरकत में आता है और कार्रवाई का दिखावा प्रारंभ हो जाता है , मगर तब तक जो नुकसान पहले टाला जा सकता था , वो हो चुका होता है ..
ऐसे में सवाल सहज ही उठता है कि मुख्य सड़क पर बिल्डर के द्वारा गैरकानूनी तरीके से की गयी खतरनाक खुदाई क्या बिना निगम और प्रशासन के लोगों की हथेली गरम किए संभव है ? लोगों के द्वारा की गयी शिकायत पर क्यूँ सोया रहा नीतीश कुमार जी का प्रशासनिक अमला ? प्रशासन द्वारा बरती गयी लापरवाही की जवाबदेही किस पर तय होती है ? क्या लापरवाही बरतने , लोगों की शिकायत की अनदेखी करने वाले अपने भ्रष्ट - निक्कमे अधिकारियों पर कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएंगे नीतीश ?...

image
1 w - Traduire

😲😲😮‍💨🤔
कहते हैं इसी लड़की का श्राप ईरान को लगा है क्योंकि इस लड़की के फांसी के बाद से ईरान में कभी शांति नहीं रही ।।
सबसे क्रूर सजा दिए जाने का जो मामला दुनिया के सामने आया था, वो ईरान की 16 वर्षीय मासूम लड़की अतीफेह रजबी सहलीह का मामला है
जब वह पांच साल की थी, तब एक कार दुर्घटना में अतेफे की मां की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि कुछ देर बाद उसका छोटा भाई नदी में डूब गया था। वह अपने वृद्ध दादा-दादी के साथ रहती थी।।।
उसकी जिंदगी का असली बुरा दौर तो तब शुरू हुआ जब एक 51 वर्ष के रीटायर्ड गॉर्ड अली दराबी की उस पर बुरी नजर पड़ी। 51 वर्ष के अली ने 15-16 साल की इस मासुम लड़की के साथ बलात्कार किया! एक या दो बार नहीं, बल्कि सैकड़ो बार!!!!
दरअसल रजबी के परिवार को मजदूरी जैसे कामो की वजह से सारा दिन घर से बहार रहना पड़ता था। उसी दौरान अली दराबी उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनता था। उसने रजबी को बुरी तरह धमका दिया था कि अगर उसने किसी से कुछ भी कहा तो उसे और उसके परिवार को मार डालेगा।!!
डरी सहमी रजबी घुट-घुट कर जीती रही और ये दरिंदा उस मासूम बच्ची को अपनी हैवानियत का शिकार बनता रहा। यह सिलसिला पुरे तीन साल तक चलता रहा!!!
कहा जाता है कि रजबी ने फिर भी अपने घर वालो को इस बारे में बताने की कोशिश की थी लेकिन उनने उसे ही फटकार के चुप करा दिया।
लेकिन जब धीरे-धीरे इस दरिंदे की हैवानियत हद से ज्यादा बढ़ने लगी तब रजबी के पिता ने परिवार के लाख आग्रह के बाद पुलिस को इस बात की सुचना दी।
हमारे कुछ बुद्धिजीवी जिस खाड़ी देश की सम्पनता का गुणगान करते नहीं थकते वहां का कानून कैसा है
पुलिस ने इस बात की खबर लगते ही आरोपी के बजाये पीड़िता (रजबी) को ही थाने बुला कर उससे कड़ी पूछताछ की, और उसे वहीँ Crimes against chastity के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल इ स्लामिक शरिया कानून के अनुसार, Crimes against chastity, सतित्वता (virginity) के उल्लंघन और यौन व्यवहार से संबंधित अपराध होता है, जिसमे गैर मर्द से किसी भी तरह के सम्बन्ध बनने पर महिला को ही सजा दी जाती है जब तक वो यह साबित न कर सके की उसने आरोपी को सम्बन्ध बनाने के लिए लालहित नहीं किया था!!
इस वजह से रजबी को सलाखों के पीछे डाल दिया गया. यहाँ उसे अली से तो छुटकारा मिला, लेकिन दरिंदगी से नहीं। जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजबी को थाने में भी बेहद प्रताड़ित (टॉर्चर) किया जाता था और कई पुलिस वाले बारी-बारी से उसका दु ष्कर्म भी करते थे।
काफी मशक्कत के बाद जब रजबी की दादी को उससे मिलने की इजाजत दी गई तो रिज्बी ने बताया कभी कभी तो उसके साथ इतनी दरिंदगी की जाती है कि वो अपने पैरो पर खड़ी भी नहीं हो पाती। उस दर्द कि वजह से उसे चलने के लिए भी अपने चारो हाथ-पैर के सहारे ही चलना पड़ता था।
अब अगर आपमें जरा भी मानवता होगी तो मै दावे के साथ कह सकता हु कि ये सब सुन के आपके भी रोंगटे खड़े हो गए होंगे… लेकिन अभी थोड़ी और हिम्मत रखिये, क्योकि इस सिस्टम का अभी एक और कांड उजागर होना बाकी है।
लेकिन कोर्ट में आरोपी और पुलिस ने मिलकर ऐसी-ऐसी दलीले दी की मामला रजबी के ही खिलाफ जाने लगा। फिर ऊपर से सरिया कानून!! जज हाजी रेजाई (Haji Rezai) उल्टा रजबी पर ही सजाये सुनाने लगा।
जब अतीफा रजबी को एहसास हुआ कि वह अपना केस हार रही है, तो उसने अपनी सफाई देने के लिए जल्दबाजी में अपने चेहरे से हिजाब (बुर्का) को उठा लिया और कहा कि अदालत को उसे नहीं बल्कि अली दरबी को दंडित करना चाहिए।
लेकिन उस अक्ल के अंधे जज ने हिजाब हटाने को अदालत का घोर अपमान बताते हुए रजबी को उम्र कैद की सजा सुना दी।
यह सुन रिज्बी गुस्से में लाल हो गई, और होती भी क्यों न, इतना अन्याय झेलने के बाद भी उसे इन्साफ देने के बजाये वापस उस नर्क में जाने का जो कहा जा रहा था। उसे सिर्फ वो दर्दनाक पल याद आ रहे होंगे इसलिए उसने विरोध में अपनी जूती निकाल कर जज की ओर फेक दी। इससे जज हाजी रेजाई इतना बौखला गया की उसने तुरंत रिज्बी को फांसी की सजा सुना दी।
15 अगस्त 2004 को ईरान के नेका में उसे एक क्रेन से लटका कर सरेआम फांसी दी गई।
बीबीसी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ऑफ अपील में पेश किए गए दस्तावेजों में उनकी उम्र 22 साल बताई गई है, लेकिन उनके जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र में कहा गया है कि वह 16 साल की थीं।

image

image
1 w - Traduire

इनके पिता जी मिशन सिंदूर में थे कल उन्हें सम्मानित किया गया और यहां पर ये आए हैं उनके बेटे तो आप इनको खूब आशीर्वाद देना कि उनकी भी खूब लंबी आयु हो और यह अपने पिता का खूब नाम रोशन करें और एक फौजी भाई को हमारी तरफ से खूब सारी बधाइयां ❤️🤗😊🙏

image
1 w - Traduire

इनके पिता जी मिशन सिंदूर में थे कल उन्हें सम्मानित किया गया और यहां पर ये आए हैं उनके बेटे तो आप इनको खूब आशीर्वाद देना कि उनकी भी खूब लंबी आयु हो और यह अपने पिता का खूब नाम रोशन करें और एक फौजी भाई को हमारी तरफ से खूब सारी बधाइयां ❤️🤗😊🙏

image
1 w - Traduire

इनके पिता जी मिशन सिंदूर में थे कल उन्हें सम्मानित किया गया और यहां पर ये आए हैं उनके बेटे तो आप इनको खूब आशीर्वाद देना कि उनकी भी खूब लंबी आयु हो और यह अपने पिता का खूब नाम रोशन करें और एक फौजी भाई को हमारी तरफ से खूब सारी बधाइयां ❤️🤗😊🙏

imageimage
1 w - Traduire

Develop a Feature-Rich Crypto Wallet Like Trust Wallet!

Want to build a secure, decentralized crypto wallet? Our Trust Wallet Clone Script is the ultimate solution! At BreedCoins, we deliver a 100% customizable, feature-rich wallet script with top-tier security, multi-coin support, and seamless blockchain integration >> https://breedcoins.com/blog/tr....ust-wallet-clone-scr

Talk To Our Experts:
Email: business@breedcoins.com
Whatsapp: https://wa.me/917358121732
Website: https://breedcoins.com
Telegram: https://t.me/Breedcoins

#trustwalletclone #cryptowalletscript #blockchaindevelopment #breedcoins #defiwallet #cryptostartup #web3solutions #walletappdevelopment #cryptowallet #cryptobusiness #web3tech #walletclonescript #unitedarabemirates #usa #unitedkingdom #barbados #korea #canada #japan #china #brazil #saudiarabia #spain #india #indonesia #southkorea #france #pakistan #thailand #italy #spain #poland

image

image