Descobrir PostagensExplore conteúdo cativante e diversas perspectivas em nossa página Descobrir. Descubra novas ideias e participe de conversas significativas
भारतीय सेना द्वारा किए जा रहे शौर्य एवं पराक्रम के अभिनंदन के लिए काशी की अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है।
यह यात्रा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सिंह द्वार, लंका से प्रारम्भ होकर अस्सी घाट तक जाएगी।
दिनांक 18 मई 2025
सायंकाल 5 बजे
#operationsindoor की प्रचण्ड सफलता पर आयोजित इस भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
जय हिन्द,
जय हिन्द की सेना!
आपका,
सौरभ श्रीवास्तव
विधायक, वाराणसी कैन्ट
सचेतक, उप्र विधानसभा
सदस्य, लोक लेखा समिति
🇮🇳 ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र सेनाओं के शौर्य व पराक्रम आभार स्वरूप एक छोटा सा प्रयास : सेनानियों के लिए आजीवन नि:शुल्क OPD !!
बाँधे जाते इंसान, कभी तूफ़ान न बाँधे जाते हैं,
काया ज़रूर बाँधी जाती, बाँधे न इरादे जाते हैं,
"सिंदूर" के शक्ति कण, जब बन जाते बारूद,
भुला कर सरहदें, हम इतिहास बनाया करते हैं...
सच ही कहा गया है, हमारा तिरंगा हवा से नहीं, हर भारतीय सैनिक की सांस से लहराता है।
भारतीय सशस्त्र सेनाएं करोड़ों सपनों की रक्षक हैं....हम चैन से सो पाएं, इसलिए भारतीय सशस्त्र सेनाएं सरहदों पर हमारी रक्षा में निरंतर डटी हुई हैं।
सशस्त्र सेनाओं की प्रतिबद्धता व राष्ट्र के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। एक सेनानी का जीवन, उनके व उनके परिवारों के अनंत बलिदानों की कहानी है।
राष्ट्र की सुरक्षा, संप्रभुता व अखंडता की रक्षक भारतीय सशस्त्र सेनाओं का बहुत बहुत आभार। महानायक पैदा नहीं होते, वे भारतीय सेनाओं में बनाये जाते हैं। हमें आप पर गर्व है।
☞ आप सभी के आभार स्वरूप एक छोटा सा प्रयास....मैं आजीवन भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना, बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स व CRPF के हमारे भाइयों और बहनो को नि:शुल्क OPD परामर्श देने की प्रतिबद्धता लेती हूँ।
सभी से आग्रह है की अपने क्षेत्र में, जिस भी प्रकार से हो सके, भारतीय सशस्त्र सेनाओं के हमारे भाइयों व बहनों को स्नेह प्रदान करें।
हमारे अभेद्य कवच को नतमस्तक सलाम। आप हैं, तो हम हैं !!
जय हिन्द !! जय भारत !!
#operationsindoor #indianarmy #indianairforce #indiannavy #bsf #crpf #drpriti #jaihind