26 w - Tradurre

राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम के पावन तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण हेतु आयोजित श्री सीता नवमी महोत्सव में सपरिवार सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ जानकी के तप, त्याग, सहनशीलता और शौर्य को समर्पित यह दिव्य आयोजन मातृशक्ति के प्रति समाज की श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत माँ सीता के आदर्शों को समर्पित इस भावपूर्ण आयोजन हेतु प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री अजय भाई जी को कोटिशः धन्यवाद।

image
26 w - Tradurre

राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम के पावन तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण हेतु आयोजित श्री सीता नवमी महोत्सव में सपरिवार सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ जानकी के तप, त्याग, सहनशीलता और शौर्य को समर्पित यह दिव्य आयोजन मातृशक्ति के प्रति समाज की श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत माँ सीता के आदर्शों को समर्पित इस भावपूर्ण आयोजन हेतु प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री अजय भाई जी को कोटिशः धन्यवाद।

image
26 w - Tradurre

राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम के पावन तत्वावधान में नारी सशक्तिकरण हेतु आयोजित श्री सीता नवमी महोत्सव में सपरिवार सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ जानकी के तप, त्याग, सहनशीलता और शौर्य को समर्पित यह दिव्य आयोजन मातृशक्ति के प्रति समाज की श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है।
नारी सशक्तिकरण की प्रेरणास्रोत माँ सीता के आदर्शों को समर्पित इस भावपूर्ण आयोजन हेतु प्रख्यात कथावाचक श्रद्धेय श्री अजय भाई जी को कोटिशः धन्यवाद।

imageimage
26 w - Tradurre

70 साल के दादाजी को मैं बहुत देर से देख रही थी कि अपने ठेले पर थोड़ा सा फल लिए बहुत देर से खड़े थे तब मैं उनके पास गए और बोली कि बाबा ये सारा फल मुझे आप दे दीजिए बाबा को बहुत हैरानी हुई और बोले की बेटा सच में आप पूरा फल लेकर जाओगे तो मैं बोली हां बाबा जी और बाबा का सारा फल ले ली और बाबा जी बहुत ज्यादा खुश हुए बोल बच्चा मैं घर चला जाऊंगा 🙏🙏🙏🙏
बस यही तो असली खुशी है — किसी के चेहरे पर सुकून लाना।
थोड़ा सा नेकी में विश्वास रखो, बहुत कुछ बदल जाता है।
#humanity #helpingpeople #respect #hardwork #oldage

image
26 w - Tradurre

"मैं फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा देती हूँ। जब मैं उन्हें पढ़ा देती हूँ और थोड़ा-बहुत खाने को देती हूँ, तो उनकी आँखों में जो चमक और मुस्कान होती है, वो अनमोल होती है।
इन मासूम बच्चों की ये खुशी छोटी-सी मदद से मिलती है, पर मैं चाहती हूँ कि इनकी ज़िंदगी में हमेशा ये खुशी बनी रहे — सिर्फ पलभर के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए।
ये बच्चे जिन हालातों में जी रहे हैं, वो उनका भविष्य तय न करें — बल्कि उनकी मुस्कान करे।
#footpathkephool #muskurahatkasabak #shikshasabkeliye

image
26 w - Tradurre

चौकाघाट फ्लाईओवर पर हुई अत्यन्त कष्टदायी सड़क दुर्घटना में दिवंगत बहन, स्व. नीलम सोनकर को हरिश्चंद्र घाट पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।
गैलेक्सी अस्पताल जाकर वहां भर्ती बिटिया गौतमी और उसके पिता श्री राहुल सोनकर से भेंट की। चिकित्सकों से उनका हाल पूछा।अस्पताल प्रशासन से उनकी समुचित चिकित्सा हेतु निवेदन किया।
घाट पर और अस्पताल में उपस्थित लोगों ने कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस सम्बन्ध में पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिन लोगों ने एक परिवार को उजाड़ दिया, वह किसी भी हाल में बख्शे नही जाएंगे।

image
26 w - Tradurre

चौकाघाट फ्लाईओवर पर हुई अत्यन्त कष्टदायी सड़क दुर्घटना में दिवंगत बहन, स्व. नीलम सोनकर को हरिश्चंद्र घाट पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।
गैलेक्सी अस्पताल जाकर वहां भर्ती बिटिया गौतमी और उसके पिता श्री राहुल सोनकर से भेंट की। चिकित्सकों से उनका हाल पूछा।अस्पताल प्रशासन से उनकी समुचित चिकित्सा हेतु निवेदन किया।
घाट पर और अस्पताल में उपस्थित लोगों ने कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस सम्बन्ध में पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिन लोगों ने एक परिवार को उजाड़ दिया, वह किसी भी हाल में बख्शे नही जाएंगे।

image
26 w - Tradurre

चौकाघाट फ्लाईओवर पर हुई अत्यन्त कष्टदायी सड़क दुर्घटना में दिवंगत बहन, स्व. नीलम सोनकर को हरिश्चंद्र घाट पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
बाबा विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें।
गैलेक्सी अस्पताल जाकर वहां भर्ती बिटिया गौतमी और उसके पिता श्री राहुल सोनकर से भेंट की। चिकित्सकों से उनका हाल पूछा।अस्पताल प्रशासन से उनकी समुचित चिकित्सा हेतु निवेदन किया।
घाट पर और अस्पताल में उपस्थित लोगों ने कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। इस सम्बन्ध में पुलिस को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिन लोगों ने एक परिवार को उजाड़ दिया, वह किसी भी हाल में बख्शे नही जाएंगे।

imageimage

image
26 w - Tradurre

Resort Life Style Senior Living Community at Victorian Gardens

Located in beautiful Eureka, MO, Victorian Gardens is a welcoming resort lifestyle community designed for seniors seeking comfort, connection, and independence. Our independent senior living options offer maintenance-free living with resort-style amenities, all within a friendly senior living community. Whether you’re planning for retirement living or looking to enjoy life in a senior living resort, we offer everything you need to thrive. From daily activities to personalized services, we help you make the most of your golden years. Discover the best in senior living—schedule a private tour of Victorian Gardens in Eureka, MO today!

Visit - https://www.victorian-gardens.com/

image