26 w - çevirmek

डॉ. अब्दुल कलाम जब राष्ट्रपति थे तब एक बार उन्होंने कुन्नूर का दौरा किया था। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का वहां के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा था।

डॉ. कलाम सैम मानेकशॉ से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सैम के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। जाने से पहले डॉ. कलाम ने सैम से पूछा, "क्या तुम्हें यहां कोई परेशानी हो रही है? क्या मैं ऐसा कुछ कर सकता हूँ जिससे आपको अधिक सहज महसूस करने में मदद मिले? तुम्हें कोई शिकायत तो नहीं है?"'

सैम ने कहा, "हाँ.. मुझे एक शिकायत है।"

चिंतित कलाम जी ने चिंतित स्वर में पूछा, "आपकी शिकायत क्या है?"

सैम ने कहा, "सर, मेरी शिकायत यह है कि मेरे प्यारे देश के सबसे सम्मानित राष्ट्रपति यहां खड़े हैं, लेकिन मैं उन्हें सलामी नहीं दे पा रहा हूं।"

यह सुनकर डॉ. कलाम ने सैम का हाथ थाम लिया.. एक पल के लिए दोनों की आंखों से आंसू बहने लगे।

जाते जाते मानेकशॉ ने राष्ट्रपति को एक बात बताई। उन्हें फील्ड मार्शल के पद की बढ़ी हुई पेंशन नहीं मिली थी।

(2007 में सरकार ने निर्णय लिया था कि जीवित फील्ड मार्शलों को सेवा प्रमुखों के बराबर पूर्ण पेंशन मिलनी चाहिए, क्योंकि फील्ड मार्शल रैंक के अधिकारी कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं।)

दिल्ली पहुंचने पर कलाम ने मात्र एक सप्ताह में उनकी पेंशन की पूरी बकाया राशि सहित भुगतान करवा लिया। रक्षा सचिव लगभग 1.30 करोड़ रुपये का चेक लेकर विशेष विमान से वेलिंग्टन, ऊटी पहुंचे।

एक महान व्यक्ति ने दूसरे महान व्यक्ति के काम की कद्र की थी।

लेकिन.. जैसे ही उन्हें चेक मिला, सैम मानेकशॉ ने पूरी राशि सेना राहत कोष में दान कर दी!!

ऐसे ही महान विभूतियों के कारण भारत सनातन है
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳❤️

image
26 w - çevirmek

सैल्यूट सर जी 👏💔🌺
256 ब'म को अकेले डिफ्यूज करने वाले नरेंद्र चौधरी एक परीक्षण के दौरान शहीद हो गए थे उनके भीतर 50 किलोमीटर तक बिना खाए पिए चलने की क्षमता थी उन्हें स्टील मैन के नाम से भी जाना जाता है उनकी बहादुरी को नमन और भावपूर्ण श्रद्धांजलि |
जय हिन्द जय भारत

#viral #trending #news #newsupdate #indianarmy #socialmedia #proud

image
26 w - çevirmek

योगी मतलब काम तमाम, वन मैंन आर्मी

अरे बाप रे! AMU के कब्जे में थी 1260000000 कीमत की जमीन, नगर निगम ने कब्जा मुक्त कराकर सरकारी बोर्ड लगा दिया😘

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई!
1.02 अरब की जमीन पर था AMU का कब्जा!
80 साल जमीन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने कब्जा कर रखा था।
126 करोड़ की जमीन पर 80 साल से AMU ने कर रखा था कब्जा।
41 बीघा जमीन को AMU के कब्जे से मुक्त कराया गया।
वक़्फ़ बोर्ड की मदद से AMU ने करोड़ों की जमीन पर कब्जा कर रखा था

image
26 w - çevirmek

पूरा टनल ही उन्हीं के नाम का है । कहते हैं इसका उद्घाटन किसी मेजर ने किया था..

image
26 w - çevirmek

खौफ का असली पहचान अभिनंदन ♥️🎯🔥 ऊंची उड़ान भरी दहाड़ा बॉम्ब गिराया पीओके (POK) में फिर हुआ क्या वहां के लोगों ने इनको पकड़ा, अच्छे से खातिरदारी में चाय पिलाई, वहां पर प्यार से चाय पी फिर जलवा ऐसा रहा बिना कुछ बताए 2 दिन बाद फिर अपने घर वापस आ गए………♨️🎯🇮🇳 अभी भी भारत का जलवा बरकरार है ❤️❤️💪🏽🔥🎉💥
LOVE YOU 😘SALUTE

image
26 w - çevirmek

सुंदरी हर्षा को साधुवाद ❤️ सैल्यूट ❤️

"हिन्दू शेरों को छोड़ तूअर पसंद नहीं"

सुन्दर साध्वी के नाम से मशहूर हिन्दू इन्फ्लुएंसर ने ठुकराया असलम पठान का निकाह प्रस्ताव

बोलीं – तुम लोग अपनी माँ-बहनों के भी सगे नहीं..हमें हिन्दू शेर पसंद हैं..

image
26 w - çevirmek

❤️👏
पाकिस्तान के मुसलमान पाकिस्तान के साथ नहीं हैं
ये बात भारत के उन मुसलमानों को कोई समझा दे जो पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाकर अपनी जाहिलियत प्रकट करते हैं।

image

image
26 w - çevirmek

नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास के गृह प्रवेश समारोह में पधारकर अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए पूर्व सांसद एवं मेरे अभिभावक श्री ब्रिज भूषण सिंह जी का हृदय की गहराइयों से आभार। आपका मार्गदर्शन सदैव संबल देता है।
Brij Bhushan Sharan Singh

image
26 w - çevirmek

नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास के गृह प्रवेश समारोह में पधारकर अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए पूर्व सांसद एवं मेरे अभिभावक श्री ब्रिज भूषण सिंह जी का हृदय की गहराइयों से आभार। आपका मार्गदर्शन सदैव संबल देता है।
Brij Bhushan Sharan Singh

image