28 w - Translate

उत्तर प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री तथा काशी के प्रभारी मंत्री माननीय श्री Suresh Kumar Khanna जी ने सर्किट हाउस में ली मैराथन समीक्षा बैठक।
चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ काशी के विकास के लिए नई परियोजनाओं पर भी हुआ घंटों विचार। माननीय मंत्री जी ने सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने के लिए प्रशासन को किया निर्देशित।
Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh

imageimage
28 w - Translate

काफल खरीदकर आप भी छकुछ लोगों को रोजगार दे सकते हो, हाँ पर मोल भाव मत करना क्योंकि बाघ से लड़कर भी लोग काफल लाते हैं

image
28 w - Translate

क्या पहाड़ों में बांस खेती नहीं सकती इसे जानवर भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, और फसल ख़राब होने का डर भी नहीं, आप भी किये बांस की खेती, बाजार में बहुत अच्छे रेट मिलते हैं बांस के.

image
28 w - Translate

कहाँ हो सकता हैं, हैं भी या नहीं पर हैं मन को मोहने वाला वैसे हम भी अपने पुराने घरों को ऐसा बना सकते हैं, कितने में बन जायेगा ये घर

image
28 w - Translate

उत्तराखंड में पंचायतों का कार्यकाल अब खत्म होने को है, पर नौसार (बग्वालीपोखर) के ग्राम प्रधान वीरेंद्र जी ने इन पाँच वर्षों में जो किया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

"पहाड़ के गांव की सोच, नई उड़ान!"
बुनियादी विकास तो बहुत प्रधान करते हैं, पर वीरेंद्र भाई ने गांव में पुस्तकालय बनाकर पढ़ने की संस्कृति को पुनर्जीवित किया है।

मोबाइल में उलझी पीढ़ी को किताबों से जोड़ना एक साहसी और सुंदर प्रयास है। यह पुस्तकालय न सिर्फ बच्चों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगा, बल्कि बुजुर्गों के लिए भी एक सुकून भरा ठिकाना होगा।

image
28 w - Translate

अगर लॉकडाउन की तरह सिर्फ 4-5 बाराती
लेकर शादी करने वाला रिवाज़ परमानेंट हो जाए तो
बहुत सी बेटियों के पिता कर्जदार होने से बच जाएंगे

image
28 w - Translate

एक घर में सास और बहू बड़ी ही मोहब्बत से साथ रहती थीं। एक दिन एक मेहमान आया, और सास उससे बात कर रही थीं। बहू पास ही थी और उसने सास को ये कहते सुना—
**"बेटी शक्कर जैसी होती है और बहू नमक जैसी।"**

बस, उस दिन से बहू कुछ बुझ-सी गई। सास ने उसकी उदासी महसूस की और प्यार से पूछा, "बिटिया, क्या बात है?"
बहू ने हिम्मत करके कहा, "आपने मेहमान से जो कहा... वो बात दिल को लग गई।"

सास मुस्कुरा दीं। उन्होंने बहू का हाथ पकड़कर कहा,
**"तू मेरी बात का मतलब शायद ठीक से समझ नहीं पाई। मैंने ये कहा कि बेटी शक्कर जैसी होती है, जो हर हाल में मीठी लगती है। लेकिन बहू... बहू नमक जैसी होती है।"**

**"नमक वो चीज़ है, जो हर खाने का स्वाद बनाती है। जिसके बिना सब कुछ फीका लगता है। और सबसे खास बात— इसका कर्ज़ कभी चुकाया नहीं जा सकता।"**
**"तू मेरे घर की ज़रूरत है, स्वाद है, और सबसे बड़ा सौभाग्य भी।"**

बहू की आंखें भर आईं। आज उसे समझ आया कि उसका होना, उसके अपनाए जाने से कहीं ज़्यादा गहरा है— वो इस घर की ज़रूरी सी चीज़ है, जो सब कुछ पूरा बनाती है।
.

image
28 w - Translate

शराब पीने वाला 🍾 सिर्फ शराब ही नहीं पीता🍾🤔
मां की खुशी,पत्नी का सुकून,बच्चों के सपने,और पिता की प्रतिष्ठा सब एक घूंट में पी जाता है।😭😭😭

image

image

image