image

image

image

imageimage

image

image

imageimage
29 w - Translate

विवाह के बाद पहली बार अपने मायके आयी बेटी का स्वागत सप्ताह भर चला। सप्ताह भर बेटी को जो पसन्द है, वो सब किया गया। वापस ससुराल जाते समय पिता ने बेटी को एक अति सुगंधित अगरबत्ती का पुडा दिया और कहा कि_"पुत्री तुम जब ससुराल में पूजा करोगी तब यह अगरबत्ती जरूर जलाना.
माँ ने मन्द स्वर में कहा- "बिटिया प्रथम बार मायके से ससुराल जा रही है, तो भला कोई अगरबत्ती जैसी चीज देता है?
पिता ने झट से जेब मे हाथ डाला और जेब मे जितने भी रुपये थे, वो सब बेटी को दे दिए...…

image

image
29 w - Translate

सलेमपुर, रूमा में श्री साई सच्चरित्र महापीठ ट्रस्ट द्वारा श्री साई सच्चरित्र महापीठ परिसर में श्री साईं बाबा के मुख्य मन्दिर एवं वृद्धाश्रम भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह में बड़े भाई श्री सतीश महाना जी( उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष) के साथ सम्मिलित होते हुए उपस्थित साईंबाबा जी के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए ट्रस्ट द्वारा वृद्धाश्रम एवं अन्य जनहितों के कार्यों की सराहना की।
यहां केसी पांडेय जी( पूर्व ट्रस्टी, शिरडी साईं मंदिर),
ओपी श्रीवास्तव जी, डबली गुप्ता जी,पंडित सुधीर झा जी,
कपिल खन्ना जी, मयंक जेटली जी,सौरभ कालरा जी, इशा मल्होत्रा जी,पारुल जी,अमर सिंह जी,मोना जी,वीरेंद्र मिश्रा जी,नवीन झा जी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे....

image