Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
माधव विद्या निकेतन में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन |
माधव विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंजीत एवेन्यू में प्राइमरी अध्यापिका श्रीमती सुखवर्षा रामपाल जी की सेवा निवृत्ति पर समारोह का आयोजन किया गया ।श्रीमती सुख वर्षा रामपाल ने पिछले 21 वर्ष से इस विद्यालय में उत्कृष्ट तथा अटूट निष्ठा के साथ अपना कार्य संभाला। उनके इस उत्कृष्ट सेवा के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से उन्हें तथा उनके परिवार को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसके अंतर्गत उनके मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ-साथ उनकी विद्यालय से जुड़ी हुई यादों को पीपीटी द्वारा प्रदर्शित करते हुए वातावरण को भावुक बनाया गया। विद्यालय की सभी आचार्य दीदियों ने उनके प्रेमपूर्ण तथा सद्व्यवहार की खुले दिल से प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष श्री अशोक बब्बर जी, उपाध्यक्ष डॉ अरुण मेहरा जी, प्रबंधक श्री जगदीश महाजन जी, सदस्य श्री प्रवीण मेहरा जी , डॉक्टर के .आर.तुली, श्री संजीव खन्ना, श्रीमती रीटा रानी, श्री अरुण शर्मा तथा महानगर कार्यवाह श्री कवल कपूर जी के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ठाकुर जी उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री अशोक बब्बर जी ने तथा उपाध्यक्ष श्री अरुण मेहरा जी ने भी उनके मधुर व्यवहार की तहे दिल से प्रशंसा की। श्रीमती सुख वर्षा दीदी जी भी विद्यालय से जुड़ी हुई अपनी यादों को याद करते हुए भावुक हो गए। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
#highlights2025
#allsarvhitkarividyamandir
माधव विद्या निकेतन में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन |
माधव विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंजीत एवेन्यू में प्राइमरी अध्यापिका श्रीमती सुखवर्षा रामपाल जी की सेवा निवृत्ति पर समारोह का आयोजन किया गया ।श्रीमती सुख वर्षा रामपाल ने पिछले 21 वर्ष से इस विद्यालय में उत्कृष्ट तथा अटूट निष्ठा के साथ अपना कार्य संभाला। उनके इस उत्कृष्ट सेवा के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से उन्हें तथा उनके परिवार को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसके अंतर्गत उनके मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ-साथ उनकी विद्यालय से जुड़ी हुई यादों को पीपीटी द्वारा प्रदर्शित करते हुए वातावरण को भावुक बनाया गया। विद्यालय की सभी आचार्य दीदियों ने उनके प्रेमपूर्ण तथा सद्व्यवहार की खुले दिल से प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष श्री अशोक बब्बर जी, उपाध्यक्ष डॉ अरुण मेहरा जी, प्रबंधक श्री जगदीश महाजन जी, सदस्य श्री प्रवीण मेहरा जी , डॉक्टर के .आर.तुली, श्री संजीव खन्ना, श्रीमती रीटा रानी, श्री अरुण शर्मा तथा महानगर कार्यवाह श्री कवल कपूर जी के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ठाकुर जी उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री अशोक बब्बर जी ने तथा उपाध्यक्ष श्री अरुण मेहरा जी ने भी उनके मधुर व्यवहार की तहे दिल से प्रशंसा की। श्रीमती सुख वर्षा दीदी जी भी विद्यालय से जुड़ी हुई अपनी यादों को याद करते हुए भावुक हो गए। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
#highlights2025
#allsarvhitkarividyamandir
माधव विद्या निकेतन में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन |
माधव विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंजीत एवेन्यू में प्राइमरी अध्यापिका श्रीमती सुखवर्षा रामपाल जी की सेवा निवृत्ति पर समारोह का आयोजन किया गया ।श्रीमती सुख वर्षा रामपाल ने पिछले 21 वर्ष से इस विद्यालय में उत्कृष्ट तथा अटूट निष्ठा के साथ अपना कार्य संभाला। उनके इस उत्कृष्ट सेवा के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से उन्हें तथा उनके परिवार को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया। जिसके अंतर्गत उनके मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने के साथ-साथ उनकी विद्यालय से जुड़ी हुई यादों को पीपीटी द्वारा प्रदर्शित करते हुए वातावरण को भावुक बनाया गया। विद्यालय की सभी आचार्य दीदियों ने उनके प्रेमपूर्ण तथा सद्व्यवहार की खुले दिल से प्रशंसा की। इस मौके पर विद्यालय अध्यक्ष श्री अशोक बब्बर जी, उपाध्यक्ष डॉ अरुण मेहरा जी, प्रबंधक श्री जगदीश महाजन जी, सदस्य श्री प्रवीण मेहरा जी , डॉक्टर के .आर.तुली, श्री संजीव खन्ना, श्रीमती रीटा रानी, श्री अरुण शर्मा तथा महानगर कार्यवाह श्री कवल कपूर जी के साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रीना ठाकुर जी उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री अशोक बब्बर जी ने तथा उपाध्यक्ष श्री अरुण मेहरा जी ने भी उनके मधुर व्यवहार की तहे दिल से प्रशंसा की। श्रीमती सुख वर्षा दीदी जी भी विद्यालय से जुड़ी हुई अपनी यादों को याद करते हुए भावुक हो गए। वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
#highlights2025
#allsarvhitkarividyamandir

ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
इस श्लोक का अर्थ है:
हे नारायणी, आपको नमस्कार है.
जो समस्त मंगलों में मंगलमय हैं, स्वयं मंगलमय हैं.
समस्त मंगलमय गुणों से पूर्ण हैं.
जो भक्तों के समस्त पुरुषार्थ (धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष) को पूर्ण करती हैं.
हे नारायणी, जो शरण देने वाली हैं.
जिनके तीन नेत्र हैं और जिनका मुख चमकता है.
इस श्लोक का उच्चारण इस तरह किया जाता है - ॐ सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।.
इस श्लोक का उच्चारण माँ आदिशक्ति की उपासना के महापर्व नवरात्रि और माँ गौरी की उपासना के पर्व 'दुर्गाष्टमी' पर किया जाता है.
🙏