Ontdekken postsOntdek boeiende inhoud en diverse perspectieven op onze Ontdek-pagina. Ontdek nieuwe ideeën en voer zinvolle gesprekken
बॉलीवुड के मेगास्टार अनिल कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कपूर ने अपने 4 दशक से भी लंबे फिल्म करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. अनिल कपूर अपने लुक्स और फिटनेस दोनों से ही यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर देते हैं. एक्टर अनिल कपूर दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने 'तू पायल में गीत' से फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने शशि कपूर के बचपन के किरदार को निभाया था. इसके बाद 1979 में 'हमारे तुम्हारे' फिल्म में हीरो बनकर बॉलीवुड में कदम रखा था. धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अनिल छाते गए और उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई. हालांकि इतने सालों के करियर में कपूर में एक चीज वैसे की वैसे ही रह गई, वो है उनका लुक। अनिल कपूर एक पंजाबी परिवार से हैं, ऐसे में वह खाने के काफी ज्यादा शौकीन हैं. बॉलीवुड के झक्कास एक्टर अनिल कपूर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं🎂🥳
#happybirthday #wish #actor #bollywood
पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी की जयंती एवं किसान दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत कृषकों को ट्रैक्टर्स की चाबी वितरित करने के साथ ही कृषि वैज्ञानिकों एवं श्रेष्ठ उत्पादन करने वाले अन्नदाता किसान बंधुओं को सम्मानित भी किया।
चौधरी साहब की भावनाओं के अनुरूप डबल इंजन की सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।
चौधरी साहब की पावन स्मृतियों को नमन!