image
33 w - Vertalen

Mark Zuckerberg को अपनी प्राइवसी की इतनी फ़िक्र थी की उन्होंने अपने बंगले के आस पास के रेडीयस के बहुत सारे घरों को ख़रीद लिया और अपनी प्राइवसी को पक्की कर ली .. और हम लोग खाने-नहाने से लेकर हर चीज़ पोस्ट कर रहे हैं
Steve Jobs और Bill Gates ने अपने- अपने बच्चों को एक स्पेसिफ़िक एज तक किसी भी प्रकार के मोबाइल और gadgets से दूर रखा , मेरी ढाई साल की भतीजी को i pad , tab , mobile सबका डिफ़्रेन्स पता है , कौन किसका मोबाइल है चाहे सेम ही कम्पनी का क्यों ना हो वो बता देती है ..
अब हम सभी लोग ऐसे ही भेड़ चाल में चल रहे हैं तो चल रहे हैं , अब क्या ही कर सकते हैं ..
इस पोस्ट की रीच की वाट लगाएगा जुकरू 😀
कैसे हैं आप लोग .. शुभ-संध्या 🥰🙏🏻
पिक शायद इस पोस्ट से रिलेट कर रही है .. 😃

image
33 w - Vertalen

रुपये में रिकॉर्ड गिरावट, पहली बार डॉलर के मुकाबले 87 रुपये के निम्नतम स्तर पर पहुंचा

image
33 w - Vertalen

यह सरकार आगरा क्यों छुपा रही हैं, हिंदुओं कब जागोगे।
यह सिर्फ चुनाव के लिए हिंदुओं का वोट लेते हैं, तुम्हारे लिए देखो तुम्हारा मृत्यु का आंकड़ा भी नहीं दे रहा है।

image
33 w - Vertalen

• उसकी लाश बिना कपड़ों के नाले में मिली
• उसकी आंखें फोड़ दी गईं
• उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए
• ब्लेड से चेहरे और शरीर पर वार किए गए

ये जो आप पढ़ रहे हैं, ये एक दलित बेटी के साथ यूपी के अयोध्या में किया गया। 30 जनवरी की रात वो भागवत देखने गई थी। उसी वक्त से गायब हो गई। घर वाले खोजते रहे, पुलिस से गुहार लगाते रहे। कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में उसकी लाश मिली, खून से लथपथ।

ये यूपी का जंगलराज है... आज यूपी में दलितों के खिलाफ हद का अत्याचार हो रहा है। इस अत्याचार में यूपी की BJP सरकार और उसका पूरा सिस्टम भागीदार है। अगर पुलिस ने वक्त रहते काम किया होता तो आज उस लड़की की जान बच सकती थी, लेकिन पूरे सिस्टम की प्राथमिकता में दलित और पिछड़े हैं ही नहीं।

image
33 w - Vertalen

यह निरंकुश सरकारे बच्चियो और महिलाओ को सुरक्षित नही कर पा रही है। कानून का डर समाप्त हो चुका है।

आजकल की सरकारो की प्राथमिकता क्या है ? सिर्फ धार्मिक कॉरिडोर, मंदिर निर्माण, धार्मिक आयोजन बस।

image
33 w - Vertalen

आँशु बचाकर रखो दलित बच्ची की लाश पर राजनीति करने वालो, बक्सा कोई नही जायेगा, क्योंकि उधर योगी बाबा है.. बिटिया को न्याय जरूर मिलेगा और अपराधी को रोने के लिए मजदूर भी नसीब ना होंगे

image
33 w - Vertalen

SAD NEWS 🚨 अयोध्या में 22 वर्षीय दलित समाज की युवती का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गयी.

NDTV और The New Indian Express के खबरों के अनुसार युवती की दोनों आंखों को धारदार हथियार से फोड़ दिया गया. खोपड़ी और चेहरे पर कई घाव है.

इस घटना को सुनने के बाद अयोध्या के सांसद अवधेश कुमार जी रो पड़े.

उत्तर प्रदेश की सरकार से बिनती है इस जघन्य अपराध के लिए जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाए.

मामला फ़ास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. और जातीय हिंसा और भेदभाव करने वालों पर कार्यवाही कर दलित समाज में विश्वास पैदा किया जाए कि वो सुरक्षित हैं.

image
33 w - Vertalen

SAD NEWS 🚨 अयोध्या में 22 वर्षीय दलित समाज की युवती का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गयी.

NDTV और The New Indian Express के खबरों के अनुसार युवती की दोनों आंखों को धारदार हथियार से फोड़ दिया गया. खोपड़ी और चेहरे पर कई घाव है.

इस घटना को सुनने के बाद अयोध्या के सांसद अवधेश कुमार जी रो पड़े.

उत्तर प्रदेश की सरकार से बिनती है इस जघन्य अपराध के लिए जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाए.

मामला फ़ास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. और जातीय हिंसा और भेदभाव करने वालों पर कार्यवाही कर दलित समाज में विश्वास पैदा किया जाए कि वो सुरक्षित हैं.

image
33 w - Vertalen

SAD NEWS 🚨 अयोध्या में 22 वर्षीय दलित समाज की युवती का बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गयी.

NDTV और The New Indian Express के खबरों के अनुसार युवती की दोनों आंखों को धारदार हथियार से फोड़ दिया गया. खोपड़ी और चेहरे पर कई घाव है.

इस घटना को सुनने के बाद अयोध्या के सांसद अवधेश कुमार जी रो पड़े.

उत्तर प्रदेश की सरकार से बिनती है इस जघन्य अपराध के लिए जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाए.

मामला फ़ास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. और जातीय हिंसा और भेदभाव करने वालों पर कार्यवाही कर दलित समाज में विश्वास पैदा किया जाए कि वो सुरक्षित हैं.

imageimage