निकाय चुनावों को लेकर राज्य में आचार संहिता प्रभावी हो गई है, मैंने आज 11.30 बजे घंटाघर में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति के सम्मुख उनके अपमान को लेकर जो कार्यक्रम रखा था अब वह कार्यक्रम उस सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगा बल्कि अब मैं अपने घर पर 12 बजे सांकेतिक #मौन_उपवास रख कर जिस प्रकार माननीय गृह मंत्री ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी पर अपमानकारी टिप्प्णी की है, उसके विरोध में बैठूंगा।
Indian National Congress Uttarakhand
