24 जुलाई 2025 को WWE दिग्गज हल्क होगन का 71 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। फ्लोरिडा के क्लियर वॉटर में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। 80 के दशक में उन्हें 'रियल लाइफ सुपरहीरो' कहा जाता था। उनकी लाल-पीली कॉस्ट्यूम और स्लोगन – “Say your prayers, eat your vitamins” उनकी खास पहचान थी।
