Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
देशभर से महिलाओं के संगीन अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी नीले ड्रम तो कभी खाई से पतियों का शव मिल रहा है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से भी एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक पत्नी ने अपने पति को जहर देकर मारने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते इलाज मिलने से पति की जान बच गई। यह घटना राधानगर थाना क्षेत्र की है
जानकारी के अनुसार, रितिक यादव और सुशीला यादव की शादी दो साल पहले हुई थी। दोनों राधानगर पावर हाउस के पास किराए के मकान में रहते थे। रितिक कानपुर में लोडर चालक का काम करता है। सुशीला के आग्रह पर रितिक उसे कानपुर ले जाकर रहने लगा। 16 जुलाई को रितिक जब अचानक घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी सुशीला को किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इसके बाद रितिक बिना कुछ कहे सुशीला को लेकर 17 जुलाई को वापस फ़तेहपुर आ गया