Entdecken BeiträgeEntdecken Sie fesselnde Inhalte und vielfältige Perspektiven auf unserer Discover-Seite. Entdecken Sie neue Ideen und führen Sie bedeutungsvolle Gespräche
रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम की लगातार चौथी हार
एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से जीता मेजबान ऑस्ट्रेलिया
खेलपथ संवाद
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी की है और पांच मैचों की सीरीज को फिलहाल 1-1 से बराबर कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की यह टेस्ट में लगातार चौथी हार है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी ही सरजमीं पर 3-0 से धोया था।
बेंगलुरू की जीत में सुनील छेत्री ने रचा इतिहास
आईएसल में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया और लीग के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। छेत्री की हैट्रिक से बेंगलुरू एफसी ने केरला ब्लास्टर्स पर 4-2 से जीत दर्ज की।