Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
“11 साल से मोदी सत्ता में है और घुसपैठिए कांग्रेस ला रही है, थू है उन पर” छोटी सी वीडियो में इस लड़की ये बात बोल कर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इनकी वीडियो “पॉलिटिकल फन” नामक फेसबुक पेज ने अपलोड की है और इनकी वीडियो पर 2 करोड़ व्यूज है! लोग कमेंट में इनके वीडियो के आखिर में “थू है” बोलने के अंदाज को काफी पसंद कर रहे है और कई इनकी आलोचना भी कर रहे है।
“वोट चोर गद्दी छोड़” राहुल गांधी की ये वीडियो खूब चर्चा में है। दरअसल जब ANI ने राहुल गांधी का इंटरव्यू लेना चाहा तो राहुल गांधी ने ANI को जवाब दिया कि आप लोग मेरी बात कभी नहीं बोलते हो, आप लोग मोदी की चमचागिरी करते हो और उन्हीं की बातों को बढ़ा चढ़ा के बोलते हो, उन्होंने ANI से कहा कि आप लोगो को अगर सच दिखाना है तो ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ को अच्छे से हाइलाइट करके दिखाओ। सिर्फ इतना बोल कर राहुल गांधी अपनी गाड़ी में बैठ के चल दिए। लोग अब कमेंट में तरह तरह की टिप्पणी करते दिखाई दिए।
ये तस्वीर योगी आदित्यनाथ जी के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट जी की है, जिन्होंने कहा था कि मैंने 40 साल वन विभाग में नौकरी की, लेकिन फिर भी कोई खास संपति नहीं बचा पाया। लेकिन मुझे उस चीज का अफसोस नहीं है बल्कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है जो आज मुख्यमंत्री है। जो बिल्कुल ईमानदार है,नेक है, जनता की भलाई चाहने वाला है। समाज और देश हित में कार्य कर रहा है, मैं योगी जैसे बेटे को पाकर धन्य हूं। उन्होंने सब मोह माया का त्याग करके नेकी का रास्ता पकड़ा और देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बना और लोगों ने खूब सारा प्यार दिया। दोस्तों दिल से बताना आपके योगी जी को लेकर क्या विचार है।
रुद्रप्रयाग जिले के केदारघाटी के एक छोटे से गांव देवर की रहने वाली राखी चौहान सैन्य अधिकारी बनीं हैं. राखी चौहान का भारतीय सेना के मेडिकल विंग में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है।💐💐
पिता ने आर्थिक तंगी को झेलते हुए किसी तरह से बेटी से नर्सिंग का कोर्स करवाया. आज जब बेटी अपनी कड़ी मेहनत से सेना में लेफ्टिनेंट बनीं तो पिता के आंखों से आंसू निकल आए💐💐
पिथौरागढ़ में अपने माता पिता के साथ अभिनेता हेमंत पांडे उन्होंने का तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है
आपको बता दे अब हेमंत पांडे ने अपने पैतृक गांव पिथौरागड़ के पाभें गांव में शूटिंग विलेज का शुभारंभ कर लिया है अब उत्तराखंड के युवाओं को हीरो बनने के लिए मुंबई जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। ये उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है 💐💐
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जन्मे हेमंत पांडे बीते तीन दशक से अभिनय में सक्रिय हैं। रंगमंच पर काफी काम करने के बाद साल 1996 में प्रसारित धारावाहिक ‘ताक झांक’ में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई। फिर ‘ऑफिस ऑफिस’ में भी उन्होंने खूब रंग जमाया। छोटे परदे की लोकप्रियता ही हेमंत को जल्द ही बड़े पर लेकर आई। ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ के बाद उन्हें बड़ा मौका मिला ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कृष’ में उनके दोस्त का। हेमंत पांडे ने उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। और अब उन्होंने अपने पैतृक गांव पिथौरागड़ के पाभें गांव में शूटिंग विलेज बनाने का शुभारंभ कर लिया है 💐