🌸 पोषण अभियान 2025 – श्रावस्ती 🌸
जनपद श्रावस्ती प्रवास के दौरान भींगा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर पोषण अभियान 2025 के अंतर्गत गर्भवती बहनों को फल एवं उपहार प्रदान कर गोद भराई की रस्म निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार सम्पन्न कराया गया।
इस अवसर पर श्रावस्ती जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी जी की गरिमाई उपस्थिति रही।
यह अभियान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और संस्कारों के समन्वय का प्रतीक है।
#narinavshakti #shaktisesaamarth
#navratri2025 #matakaalratri
#sahas #navsankalp #shravasti
#womenempowerment #missionshakti5


