Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
Aave Clone Script - Addus Technologies
End-to-end DeFi protocol development is a game-changer. Touch even the corner point to secure the best deal for your crypto assets. Aave Clone Script allows you to stay updated on the newest advances. Build, launch, and expand your DeFi goals with a feature-rich Aave Clone Script designed for leading the market.
Explore More -
https://www.addustechnologies.....com/blog/aave-clone-
#aaveclonescript #aaveclonesoftware #whitelabelaaveclonesoftware
16 मई 2014 — भारतीय लोकतंत्र का ऐतिहासिक मोड़।
देश की जनता ने विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद के पक्ष में अपना निर्णायक मत दिया।
70 वर्षों में पहली बार एक ग़ैर-कांग्रेसी दल को मिला पूर्ण बहुमत।
Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ चुनाव नहीं जीता,
बल्कि जनता का विश्वास और आशाएं भी जीतीं।
"अबकी बार मोदी सरकार" सिर्फ नारा नहीं,
बल्कि भारत की आत्मा की पुकार बन चुका था।
2014 से लेकर आज तक —
भारत ने गर्व, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व की नई परिभाषा लिखी है।
आज भारत न केवल विश्व पटल पर अग्रणी है,
बल्कि नई विश्व व्यवस्था का केंद्र बनकर उभरा है।
विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधि भेजेगी केंद्र सरकार
#centregovernment #allpartydelegation #nationalnews #latestnews #dailypostpunjabi
ट्रम्प और मोदी, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ..
ट्रम्प विशुद्ध कारोबारी हैं और हमारे वाले मोदी जी चुनिंदा कारोबारियों के सबसे बड़े पैरोकारी .. इसी वजह से आज अमेरिका ट्रम्प को दुबारा गद्दी तक पहुँचाने वाले मस्क चला रहे हैं और हिंदुस्तान मोदी जी के पसंदीदा अडानी और अंबानी ..
ट्रम्प व् मोदी, दोनों इतिहास में अपनी कम राजनीतिक समझ , अटपटी बयानबाजी , अव्यावहारिक निर्णयों के उल्लेख के साथ ही दर्ज किए जाएंगे .. इस लिए दोनों अपने कारोबारी आकाओं की हितों को कवच प्रदान करने के लिए कब क्या बोलेंगे, कब कैसा / कौन सा निर्णय लेंगे, इसके कूटनीतिक निहितार्थ निकालने के लिए ज्यादा माथा - पच्ची करने की जरूरत नहीं है ..
अमेरिका से लेकर अपने मुल्क हिंदुस्तान तक गंभीर समालोचकों में इस बात को लेकर कोई मतैक्य नहीं है कि दोनों को विदेश - नीति , वैश्विक अर्थ - नीति , कूट - नीति , सामरिक - नीति की कोई समझ नहीं है, दोनों को सिर्फ खबरों में बने रहना है और इसका सबसे आसान तरीका सनसनी पैदा करने वाली बेतुकी - अटपटी बयानबाजी है , जिसका पालन दोनों बखूबी करते हैं और ऐसा करते हुए दोनों अपने - अपने राष्ट्रहित को भी दांव पर लगा देते हैं ..