image
1 y - Vertalen

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा

image

अनंतनाग में 34 साल बाद खोला गया उमा भगवती का प्राचीन मंदिर।

राजस्थान से कश्मीर लाई गई देवी उमा की मूर्ति को धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में स्थापित किया गया।

हजारों कश्मीरी पंडितों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया और तीन दशकों के बाद मंदिर में विशेष प्रार्थना की।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ कश्मीरी पंडितों ने पूजा-अर्चना की।

image

अधिकारी का कहना है मैं नहीं पड़ता इस चक्कर में

लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया तो भैया मुझे लगता हैं डर

image

image

सुबह चार बजे का समय अंधेरे में धीरे धीरे तीन 🐷आतंकवादी पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुस रहे थे लेकिन सेना का जवान संग्राम सिंह (बदला हुआ नाम) अपनी नाईट विजन स्नाइपर रायफल के साथ तैयार बैठे थे
पहला शॉट 1 आतंकवादी का सर टमाटर की तरह उड़ गया बाकी दोनों भागने लगा तभी दूसरा शॉट और खोपड़ी टूट कर बिखर गई तीसरे ने गन फेंकी और हाथ खड़े कर दिए पर संग्राम सिंह भारत का कीमती और पवित्र अन्न किसी 🐷आतँकवादी पर बर्बाद नही करना चाहते थे और तीसरा शॉट खोल दिया और बूम बूम हो गया
तीनो आतंकी ढेर हमारे संग्राम सिंह शेर
भारत माता की जय

image

ओड़िसा से बड़ी खबर !

ओड़िसा में भाजपा सरकार का बड़ा कदम !

भगवान जगन्नाथ का खजाना भाजपा सरकार ने खुलवाया।

46 साल के बाद खोला गया भगवान जगन्नाथ का रत्न भंडार।

इसी रत्न भंडार में जगन्नाथ मंदिर के तीनों देवताओं जगन्नाथ, बालभद्र और सुभद्रा के गहने रखे गए हैं।

भंडार को अंतिम बार 14 जुलाई 1985 में खोला गया था।

इसके बाद रत्न भंडार कभी नहीं खुला और उसकी चाबी भी गायब थी, इस पर भी काफी बवाल हुआ था।

रत्न भंडार गृह में अभी सरकार के प्रतिनिधि, ASI के अधिकारी, श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि समेत 11 लोग मौजूद हैं।

image

image