Scoprire messaggiEsplora contenuti accattivanti e prospettive diverse nella nostra pagina Scopri. Scopri nuove idee e partecipa a conversazioni significative
यह सच है कि आज भी कुछ इमानदार ऑफिसर की वजह से पंजाब पुलिस की इज्जत और वर्दी की गरिमा कायम है इसकी मिसाल आज तब देखने को मिली जब बसंत एवेन्यू में तैनात चौकी इंचार्ज प्रितपाल जी को एक बदनाम और ठग किस्म के आदमी जसवंत सिंह जो बाबा श्री चंद दवाखाना मुल्लापुर लुधियाना में चला रहा है उसने प्रितपाल जी को एक झूठा पर्चा दर्ज करने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत देने की ऑफर की लेकिन ईमानदार ऑफिसर ने गलत काम ना करते हुए अपने बड़े ऑफिसर साहिबान को यह बात बता और ढाई लाख रुपया देने जब आया तो बड़े ऑफिसर साहिबान ने उसे गिरफ्तार कर लिया लिया आज सच में पंजाब पुलिस के उस ईमानदार ऑफिसर को सलाम करने का दिल ❤️❤️चाह रहा है. इसके साथ लुधियाना के कमिश्नर कुलदीप चहल जी और ज्वाइंट कमिश्नर जसकरण तेजा जी उनको भी सभी लुधियाना वासीयो की तरफ से सलूट है🙏🙏🙏🙏🙏 जिन्होंने इस ईमानदार ऑफिसर का हौसला बढ़ाया और इस ठग को जेल का रास्ता दिखाया.