image

imageimage
9 w - Vertalen

आज 📍देहरादून में #जिला_पंचायत_देहरादून के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों तथा जनपद देहरादून के डोईवाला, चकराता व सहसपुर ब्लॉक के #ब्लॉक_प्रमुखों, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुखगणों के विजेता लोगों का मैंने सम्मान समारोह आयोजित किया, उन्हें माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर निगम देहरादून के माननीय पार्षदगणों को भी सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे, लोगों के चेहरे पर जीत की खुशी और साथ-साथ एक चुनौती भी झलक रही थी कि राज्य सरकार ने जिस तरीके से जनता के निर्णय का अपहरण किया है, उसको लूटा है। मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जीत का सिलसिला बनाए रखना है। यहीं से एक शुरुआत, दर्जनों-दर्जन शुरूआतों का कारण बनती हैं तो आप यहां देहरादून जीते हो और 2027 तक इस जीत के सिलसिले को थमने नहीं देना है।
इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण महरा जी, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी, माननीय विधायक काजी निजामुद्दीन जी, माननीय विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी, उत्तराखंड महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला जी, माननीय जिला अध्यक्षगण, पूर्व विधायकगण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand

image
9 w - Vertalen

आज 📍देहरादून में #जिला_पंचायत_देहरादून के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों तथा जनपद देहरादून के डोईवाला, चकराता व सहसपुर ब्लॉक के #ब्लॉक_प्रमुखों, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुखगणों के विजेता लोगों का मैंने सम्मान समारोह आयोजित किया, उन्हें माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर निगम देहरादून के माननीय पार्षदगणों को भी सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे, लोगों के चेहरे पर जीत की खुशी और साथ-साथ एक चुनौती भी झलक रही थी कि राज्य सरकार ने जिस तरीके से जनता के निर्णय का अपहरण किया है, उसको लूटा है। मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जीत का सिलसिला बनाए रखना है। यहीं से एक शुरुआत, दर्जनों-दर्जन शुरूआतों का कारण बनती हैं तो आप यहां देहरादून जीते हो और 2027 तक इस जीत के सिलसिले को थमने नहीं देना है।
इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण महरा जी, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी, माननीय विधायक काजी निजामुद्दीन जी, माननीय विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी, उत्तराखंड महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला जी, माननीय जिला अध्यक्षगण, पूर्व विधायकगण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand

image
9 w - Vertalen

आज 📍देहरादून में #जिला_पंचायत_देहरादून के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य गणों तथा जनपद देहरादून के डोईवाला, चकराता व सहसपुर ब्लॉक के #ब्लॉक_प्रमुखों, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुखगणों के विजेता लोगों का मैंने सम्मान समारोह आयोजित किया, उन्हें माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर निगम देहरादून के माननीय पार्षदगणों को भी सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे, लोगों के चेहरे पर जीत की खुशी और साथ-साथ एक चुनौती भी झलक रही थी कि राज्य सरकार ने जिस तरीके से जनता के निर्णय का अपहरण किया है, उसको लूटा है। मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जीत का सिलसिला बनाए रखना है। यहीं से एक शुरुआत, दर्जनों-दर्जन शुरूआतों का कारण बनती हैं तो आप यहां देहरादून जीते हो और 2027 तक इस जीत के सिलसिले को थमने नहीं देना है।
इस दौरान उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण महरा जी, उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी, माननीय विधायक काजी निजामुद्दीन जी, माननीय विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी, उत्तराखंड महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला जी, माननीय जिला अध्यक्षगण, पूर्व विधायकगण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।
Indian National Congress Indian National Congress Uttarakhand

imageimage
9 w - Vertalen

This daughter has worked so hard but no one congratulated her.
· See original · Rate this translation

image

image
9 w - Vertalen

आम जिंदगी और चुनावी जिंदगी में फर्क साफ है!

image
9 w - Vertalen

किसी भी काम में शर्म महसूस न करना क्योंकि,
घर के खर्चे तुझे उठाने है किसी ऐरे गैरों को नही...

9 w - Vertalen

आप क्रोनोलॉजी समझिए—
ये कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि अमेरिका और उसके पाले हुए भारतीय दलालों की सुनियोजित साजिश है।
ऐसा “षड्यंत्र” पहले भी हो चुका है।
अब यह दोहराया नहीं, बल्कि तिहराया जा रहा है..
क्या भारत में “मोदी” की बिदाई तय है..❓
अमेरिका के खिलाफ जाने की सजा इमरान खान जेल में काट रहा है तो शेख हसीना छुपकर रह रही हैं। अब मोदी जी के खिलाफ क्या चल रहा है.. ❓
2022 में पाकिस्तान में इमरान ख़ान हटे। चुनाव जीतने के बाद "वोटर फ्रॉड" का ढोल पीटा गया। भीड़ को भड़काया गया।
और नतीजा—वो सरकार बैठी जो व्हाइट हाउस के इशारे पर नाचती है। पाकिस्तान का लोकतंत्र बर्बाद, अर्थव्यवस्था गिरवी, और देश का भविष्य अमेरिका की मुट्ठी में।
2024 में बांग्लादेश में यही खेल। शेख़ हसीना को हटाया, "वोटर फ्रॉड" का नारा दिया, और अमेरिका के पाले हुए पिट्ठुओं को कुर्सी पर बैठा दिया।
परिणाम—देश के फैसले अब ढाका में नहीं,
वॉशिंगटन में होते हैं।
अब 2025 में भारत की बारी....
पप्पू और उसकी भिखारी मंडली, जो चुनाव दर चुनाव जनता से ठुकराई जाती है, वही "वोटर फ्रॉड" का नया राग गा रही है।
इनकी औकात इतनी नहीं कि पंचायत चुनाव जीत लें, लेकिन हिम्मत देखिए—अमेरिका के पैरों में बैठकर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने का सपना देख रहे हैं।
अमेरिका को भारत का मजबूत नेतृत्व पसंद नहीं—क्योंकि मोदी जी और भारत झुकते नहीं, बिकते नहीं। इसलिए उसने अपने एजेंटों को एक्टिव किया—NGO, मीडिया के दलाल, और विपक्ष के भूखे भेड़िये....
इनका टारगेट है भारत में ‘रेजीम चेंज’। मतलब—देश की चुनी हुई, राष्ट्रवादी सरकार को गिराकर, एक कमजोर, कट्टरपंथियों को खुश करने वाली, और विदेशी टुकड़ों पर पलने वाली सरकार बैठाना।
अमेरिका का इतिहास गवाह है—
जहां भी उसकी कठपुतली सरकारें बैठीं, वहां खून, गरीबी और अराजकता आई। और भारतीय विपक्ष? ये वो गिद्ध हैं जो देश की लाश पर राजनीति करना चाहते हैं।
इन्हें सत्ता चाहिए,
चाहे इसके लिए भारत की संप्रभुता बेचनी पड़े,
चाहे विदेशी एजेंडा लागू करना पड़े।
लोकतंत्र का मतलब अमेरिका की दासी बनना नहीं है। लोकतंत्र का मतलब है—अपने लोगों के भरोसे को निभाना, अपने राष्ट्र के लिए जीना, और हर विदेशी दबाव को ठुकराना।
अगर पप्पू और उसके टुकड़े-टुकड़े गैंग की चाल कामयाब हुई, तो भारत का प्रधानमंत्री जनता नहीं चुनेगी, बल्कि व्हाइट हाउस तय करेगा।
देशभक्तो, समय आ गया है—
इन बिके हुए दलालों और विदेशी आका के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ने का। यह सिर्फ चुनावी जंग नहीं, यह भारत की अस्मिता, सम्मान और अस्तित्व की जंग है।
अगर आज नहीं लड़े,
तो कल आपकी औलादें गुलामी में पैदा होंगी।
लड़ो…
और धर्म, राष्ट्र, भारत के साथ खड़े रहो—अमेरिका के इशारे पर नाचने वालों को सत्ता तक न पहुंचने दो।
भारत किसी का गुलाम नहीं बनेगा—ये अंतिम चेतावनी है। आने वाले दिनों में भारत में एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा होने वाला है यह मेरा आकलन है।
इस आंदोलन को विफल करना है...
आपका स्टैंड तय करेगा कि...
क्या मोदी जी का झोला उठाकर हिमालय जाने का समय आ गया है या हम भारतीय मोदी जी के साथ खड़े होने का सामर्थ्य रखते हैं..?
अगर आप इस आने वाली लड़ाई में मोदी जी के साथ खड़े हैं तो कमेंट में बता दीजिए..
ऐसे ही महत्वपूर्ण और तथ्यात्मक जानकारियों के लिए हमें फॉलो करें।

image