Discover postsExplore captivating content and diverse perspectives on our Discover page. Uncover fresh ideas and engage in meaningful conversations
#worldsparrowday भगवान सिर्फ वहां नहीं हैं जहां हम प्रार्थना करते हैं, भगवान वहां भी है जहां हम गुनाह करते हैं..!!
#परमधाम_स्थापना_दिवस
नारी शक्ति को सैल्यूट ❤️🔥🫡
हे पुरुष महान मैं नहीं तुम हो । तुम न हो तो मेरा श्रृंगार अधूरा रहता है। तुम न हो तो मुझे माँ का दर्जा भी न मिले....तुम्हारी वजह से मुझे भाभी,माँ, मौसी,मामी, चाची ये तमाम रिश्ते मिलते हैं....सहजता और समर्पण तो कोई तुमसे सीखे ...!सब कुछ करते तुम हो और नाम हमारा देते हो। कमाते तुम हो और जेब मेरी भरी होती है। सब्ज़ी तुम लाते हो पेट मेरा भरता है। बैंक बैलेंस तुम्हारा होता है मालकिन मैं होती हूँ। मैं तो तुम्हें दिखाकर रो लेती हूँ तुम कभी मेरे सामने नहीं रोते... तुम अंधेरे में भी परछाई बनकर खड़े होते हो । दुनिया को सिर्फ मैं दिखाई देती हूँ लेकिन मेरे अंदर मज़बूती भरने वाले तुम दुनिया को नहीं दिखते...मुझे तो श्रृंगार की ज़रूरत पड़ती है तुम तो कुदरती खूबसूरत हो....तुम इतने महान हो कि अपनी महानता का बखान भी नहीं करते....अगर मैं अपना परिवार छोड़कर तुम्हारे घर आती हूँ तो तुम भी तो छोड़ते हो अपनी बुरी आदतें तुम भी तो छोड़ते हो अपना अस्तित्व और समाहित हो जाते हो मुझमें जैसे एक नदी सागर में विलीन होती है। मुझे ममता की मूरत कहा जाता है लेकिन मुझसे ज़्यादा तो ममत्व तुम्हारे अंदर है बस तुम्हें अनुमति नहीं दी गयी कि तुम इसे प्रदर्शित करो। लेकिन मैं स्त्री हूँ न .. मैं समझती हूँ तुम्हारा दर्द , तुम्हारा अवसाद ....। तुमने हमें और महान बताने के लिए हमारा दिवस भी बना दिया...लेकिन सच पूछो तो इस दुनिया में तुमसे अधिक महान कोई नहीं है। मेरा कंधा तुम्हारे आसुंओं के लिए हमेशा है मेरी बाहें तुम्हारे दर्द को समेटने के लिए है..मेरे होठ तुम्हारी सफलता को चूमने के लिए हैं मेरा सर तुम्हें सजदा करने के लिए है। हे ईश्वर! मुझे हर जन्म में एक स्त्री ही बनाना ताकि मैं एक पुरुष को अपनी कोख से पैदा कर सकूँ।
प्यार ममता शुभ लक्षण के प्रतीक प्यारी गौरैया ❤️❤️
इनकी चहचहाट के बिना सुबह सुबह नहीं लगेगी, इन्हें बचाइए इन्हें सहेजिए 🥰🥰
गर्मी आरही है इनके लिए पानी और दाना रखिए 👏👏 #worldsparrowday
बिहार प्रदेश 2025 के MLA चुनाव का लिस्ट है यहां से बीजेपी से #कायस्थ को टिकट मिलना चाहिए 👇