Découvrir des postesExplorez un contenu captivant et des perspectives diverses sur notre page Découvrir. Découvrez de nouvelles idées et engagez des conversations significatives
#सुनो
अम्बानी ने कैंपा कोला ब्रांड खरीद लिया हैं और वह एक स्वदेशी कोला कैंपा कोला को फिर से विश्व स्तर पर लांच करने जा रहे हैं।
इसे देखते हुए कोका कोला और पेप्सी ने अपने 200ml के बोतल का दाम ₹20 से घटाकर ₹15 कर दिया। इन कंपनियों ने अभी सिर्फ महाराष्ट्र, एमपी और तेलंगाना में दाम घटाए हैं जहां जहां पर मोटा भाई ने कैंपा कोला को लॉन्च किया है।
कोई भी दल्ला-दल्ली ये सवाल नहीं उठा रहा था कि मात्र 200ml पानी थोड़ा सा जहरीला सेक्रीन और थोड़ा सा कार्बोनेशन डालकर ये कंपनियां ₹20 में बेचकर कितना मुनाफा कमा रही थी कि ₹5 रेट इसलिए घटा दी ताकि मुकेश अंबानी के कैंपा कोला ब्रांड को चुनौती दिया जा सके।
जिन कम्पनियों ने दशकों से भारत को लूटा हैं, लेकिन यह दलाल सिर्फ भारतीय कंपनियों से सवाल करेंगे क्योंकि यह सब विदेशी दलाल हैं, विदेशी एजेंट हैं, इन्होंने भारतीय कंपनियों को बर्बाद करने की सुपारी ले रखी है।
#campacola #reliance
In today's fast-paced world, convenience is everything. From online shopping to mobile apps, we want everything to be quick and easy. That's why buying an Apple iPad online from Ifuture is such a great choice.
Visit Website - https://ifuture.co.in/buy/ipad/
फाइनली वरुण धवन और जाह्ववी कपूर के फैंस का इंतजार खत्म होता नज़र आ रहा है. लंबे समय से रिलीज़ के लिए टलती आ रही फिल्म 'बवाल' को फाइनली इसकी रिलीज डेट मिल गई है. पहले यह फिल्म 2023 में 7 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिर पोस्ट-प्रोडक्शन में खामी की वजह से टाल दी गई, जबकि फिल्म की शूटिंग काफी समय पहले ही पुरी हो चुकी है.
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर बवाल को लेकर लगातार दर्शकों के बीच बातें हो रही थी. बताया जा रहा था कि फिल्म की रिलीज़ अपने VFX की वजह से रुकी हुई थी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट लेवल को बरकरार रखते हुए अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. ये फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. मां के मस्तक पर घंटे के आकार का चंद्रमा सुशोभित होता है, इसलिए इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है. इनकी उपासना करने से भय और नकारात्मक शक्तियों का अंत हो जाता है.. मां चंद्रघंटा को देवी पार्वती का रौद्र रूप माना जाता है. उनकी चार भुजाओं में त्रिशूल, गदा, तलवार,और कमंडल है वहीं, पांचवा हाथ वर मुद्रा में है. जबकि, मां की अन्य भुजाओं में कमल, तीर, धनुष और जप माला हैं और और पांचवा हाथ अभय मुद्रा में है. इनके दसों हाथों में अस्त्र-शस्त्र हैं और इनकी मुद्रा युद्ध की है.
जून 2014 में नमाज़ पढ़कर घर लौट रहे 28 साला मुस्लिम नौजवान मोहसिन शैख़ का आतंकी भीड़ ने क़त्ल कर दिया था। इस क़त्ल के आरोप में हिंदू राष्ट्र सेना का अध्यक्ष धनंजय देसाई समेत 20 आरोपी गिरफ़्तार हुए थे।
लेकिन 2014 में इनकी गिरफ़्तारी के कुछ महीने बाद ही अदालत इनमें से ज़्यादहतर आरोपियों को ज़मानत दे दी थी। जनवरी 2019 में क़त्ल के मुख्य आरोपी धनंजय देसाई की ज़मानत के समय मोहसिन के परिवार ने कहा था धनंजय देसाई अगर ज़मानत पर बाहर आया तो गवाहों को डराए/धमकाएगा। अब बॉम्बे कोर्ट ने हिंदू राष्ट्र सेना प्रमुख धनंजय देसाई समेत 20 आरोपियों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है।
यूपी- मैनपुरी के रमपुरा गांव से 21 दिसंबर 2022 को शमशाद अली की 14 वर्षीय बेटी 'मनतारा' का किडनैप होता है। पिता शमशाद पुलिस के पास जाते हैं पुलिस कहती है ढूंढेंगे ढूंढेंगे, यही कहते 8 दिन बीत जाता है। शमशाद को पता चलता है उनकी बेटी को पंजाब ले जाया गया है। शमशाद अपने कुछ लोगों के साथ पंजाब के लिए निकल जाते हैं। शमशाद अलीगढ़ पहुंचते हैं तो उनके बेटे सलमान की कॉल आती है कि अब्बा दो और बहनें निशा (22) और मुस्कान (16) भी आज ग़ायब हैं।
26 जनवरी को उसी मैनपुरी के भोगांव की दो और नाबालिग़ लड़कियां भी ग़ायब हैं। तीन सगी लापता बहनों के भाई सलमान ने प्रशासन से दरख़्वास्त की है कि- "मेरी बहनों को जल्द ढूंढने की कार्रवाई की जाए नहीं तो मैं कुछ ग़लत क़दम उठा लूंगा"
लापता हुई तीन बेटियों के पिता शमशाद का कहना है। इस किडनैपिंग का तार पंजाब से जुड़ा हुआ है। इसमें एक राकेश नामी शख़्स शामिल है।