Descubrir MensajesExplore contenido cautivador y diversas perspectivas en nuestra página Descubrir. Descubra nuevas ideas y participe en conversaciones significativas
उत्तर प्रदेश : हाथरस में 11 साल के बच्चे की सड़क हादसे में सिर कटने से हुई दर्दनाक मौत ◆ हादसा बस की खिड़की से सिर बाहर निकालने पर पास से गुज़रती ट्रक की चपेट में आने से हुआ ◆ बच्चा अपने पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था . . . #hathras | Accident | #roadsafety
जीनका प्रोफ़ाइल लॉक है ! वो ये बताता है की वे नहीं चाहते की कोई उनसे जुड़ने से पहले उनके बारे में कुछ भी जाने। वे मुझे पढ़ सकते हैं, इसलिए थोड़ा बहुत मेरे बारे में जान भी लेते हैं. इससे वे यह निर्णय ले पाने में सक्षम हैं की मुझे उनकी मित्र सूची में होना चाहिए या नहीं ?
वे चाहते हैं कि पहले हम उनसे जुड़ें तब उनको जानें और हम चाहते हैं की पहले उनको थोड़ा सा जान लें तब उनसे जुड़ें।
आभासी रूप से जुड़ने के लिए व्यक्ति के विचार ही माध्यम या मददगार होते हैं उसे समझने के लिए, प्रोफ़ायल लॉक होने से हमें उनकी कोई जानकारी नहीं मिलती। व्यवहार नीति कहती है कि जानकारी के अभाव में व्यक्ति को बिना जाने, समझे जोड़ना अंततः सुखद नहीं होता।
मेरी बात को अन्यथा मत लीजिएगा, किंतु ज़रा सोचिए- स्वयं के घर में ताला लगाकर किसी अन्य के घर में हमें स्थान मिले यह कैसे सम्भव है ?
सिर्फ़ मुझे ही नहीं, आप सबको भी locked Profile का सामना करना पड़ता होगा ? आप क्या करते हैं मुझे नहीं पता, लेकिन मैं फ़्रेंड और फ़ॉलोअर के बीच अंतर नहीं करता, मेरी सारी पोस्ट पब्लिक होती है . मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि आप मुझे और मैं आपको पढ़-लिख सकते हैं इसके लिए FB फ़्रेंड लिस्ट में होने की बाध्यता भी नहीं है।