1 w - Tradurre

दिल्ली विस्फोट के अपराधियों को सजा से दुनिया को संदेश जाएगा कि कोई भी दोबारा ऐसे हमले के बारे में सोचने की हिम्मत न करे, भारतीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा — यही सख्त चेतावनी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद दी।
गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए शाह ने इस हमले को “कायराना हरकत” बताया और साफ कहा कि इसके आतंकवादियों को ऐसी सजा मिलेगी जो पूरे विश्व को संदेश देगी कि भारत पर हमला करने की सोच भी किसी को दोबारा न आए। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और इस हमले में शामिल हर व्यक्ति—साजिशकर्ता से लेकर अधिकतम तक—कानून के कठोरतम प्रावधानों के तहत जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
इस ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हुई थी, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा बलों ने जांच को तेज कर दिया है। शाह ने कहा कि भारत अब किसी भी आतंकवादी हमलों को सिर्फ “कानून-व्यवस्था की समस्या” नहीं मानता, बल्कि वैश्विक सुरक्षा के खिलाफ चुनौती के रूप में देखता है। उन्होंने कहा कि आने वाली कार्रवाई दुनिया को यह महसूस करा देगी कि भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ की कीमत बहुत भारी है।
शाह का यह बयान न सिर्फ वकीलों के लिए, बल्कि उनके समर्थकों और प्रायोजकों के लिए भी एक सीधी चेतावनी है।
#fblyfestyle #indiasecurity #amitshah #delhiblast #nationalsafety

image
1 w - Tradurre

मार्गशीर्ष यानी अगहन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही भगवान श्रीराम और जनकपुत्री माँ जानकी का विवाह हुआ है।
इस दिन ॐ जानकीवल्लभाय नमः मन्त्र का जाप कर, इस पावन दिन सभी को राम-सीता की आराधना करते हुए अपने सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए प्रभु से आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।
मार्गशीर्ष माह की पंचमी तिथि का प्रारंभ 24 नवंबर को रात 9 बजकर 22 मिनट पर होगा और तिथि का समापन 25 नवंबर को रात 10 बजकर 56 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, विवाह पंचमी 25 नवंबर को ही मनाई जाएगी।
इस दिन संपूर्ण रामचरितमानस का पाठ करने से पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है, विवाह पञ्चमी के दिन बालकाण्ड में भगवान राम और सीता जी के विवाह प्रसंग का पाठ करना शुभ होता है।
#vivahpanchami #jaishreeram #sanatandharma #bhaktisarovar

image
1 w - Tradurre

A crucial fixture awaits as Team India takes the field at the 31st Sultan Azlan Shah Cup 2025.
Catch the action LIVE at 3:30 PM IST on FanCode.

image
1 w - Tradurre

गुरु साहिब का तप, त्याग और अदम्य साहस हमें सदियों से प्रेरणा देता आया है और आगे भी मार्गदर्शन करता रहेगा।
हिंद की चादर गुरु तेग बहादुर जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
#srigurutegbahadur

image

image

image
1 w - Tradurre

#dharmendra Ji.
A great artist & and an even greater human being. A superstar who was extremely humble & kind. We will miss you Dharam Paaji..my condolences & prayers for the entire family🙏🏽🕊️

image
1 w - Tradurre

#dharmendra

image

image

image