image
1 w - Vertalen

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई सड़कें और रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे विकट हालात में, छात्रों के एक समूह ने अपनी गर्भवती प्रिंसिपल की मदद के लिए अनुकरणीय पहल की।
​जब प्रिंसिपल का सुरक्षित स्थान तक पहुंचना मुश्किल हो गया, तब कॉलेज के छात्रों ने एक मजबूत कुर्सी और बांस का उपयोग करके पालकी बनाई। इसी पालकी में वे अपनी प्रिंसिपल को बैठाकर, उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
यह वाकई बहुत ही प्रेरणादायक और मानवता से भरा हुआ उदाहरण है। 🙏

image

image
1 w - Vertalen

इतनी जगहन्य हत्या युवती के शरीर के अंग भी निकाल दिए और गर्दन काट दी गई किस केस में पुलिस जो अपने थ्योरी बता रही है इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है की इसमें कोई नेता या उसका साथी सम्लित हैं
क्यों नहीं सरकार ऐसा कानून बनाती है जैसे को तैसा जब भी यह अपराधी पकड़े जाएं और आरोप सिद्ध होते ही इसी प्रकार उनकी गर्दन काटी जाए और उनके अंगों को निकाल कर दान दे दिया जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने से पहले 100 बार सोच

image

image

image

image

imageimage

image

image