3 años - Traducciones

देश भर में नशीली दवाओं के खतरे को एक प्रमुख मुद्दा बताते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2047 तक "ड्रग-मुक्त भारत" बनाने की घोषणा की, इस खतरे के खिलाफ लड़ाई में "टीम इंडिया" और "संपूर्ण सरकार दृष्टिकोण" की मांग की। अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में यहां राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के प्रमुखों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में यह घोषणा की। शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम 2047 तक ड्रग मुक्त भारत की स्थापना करेंगे।"

image
3 años - Traducciones

उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बड़ा बढ़ावा देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2030 तक राज्य सरकार के सभी वाहनों को धीरे-धीरे ईवी से बदल दिया जाएगा. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी विभागों को कहा गया है कि ईवी की खरीद बिना टेंडर के, नामांकन के आधार पर की जा सकती है और जरूरत पड़ने पर ईवी की खरीद के लिए निर्धारित अधिकतम सीमा से ज्यादा खर्च भी किया जा सकता है.

मुख्य सचिव डीएस मिश्रा द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि बिना टेंडर के नामांकन के आधार पर ईवी की खरीदी की जाए और शासकीय उपयोग के लिए वाहनों की खरीद की मौजूदा ऊपरी सीमा में छूट दी जाए. अगर 2030 तक यूपी इस लक्ष्य को पूरा कर ले

image
3 años - Traducciones

आजकल हर कोई इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. लोग अपने पर्सनल एकाउंट से लेकर बिजनेस अकाउंट तक इस प्लेटफॉर्म पर बना सकते हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम को बिजनेस प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में, इंस्टाग्राम ने एक नई सर्विस की घोषणा की है. इस नई सर्विस के जरिए यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोफाइल बायो में पांच लिंक एड कर सकते हैं.

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम चैनल पर एक पोस्ट में नई सर्विस की घोषणा करते हुए कहा, "यह सर्विस क्रिएटर्स की सबसे बड़ी मांग रही है." इस नए फीचर से यूजर्स मोबाइल ऐप में अपनी प्रोफ़ाइल को एडिट करके लिंक जोड़ सकते हैं, इन्हें टाइटल दे सकते हैं और अपने हिसाब से रिऑर्डर कर सकते हैं.

image
3 años - Traducciones

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट है. बस इसी को बनाए रखने के लिए सलमान खान की फिल्म से एक और गाना रिलीज़ हो चुका है. इसका नाम है 'तेरे बिना'. एक्टर की फिल्म से वैसे तो कई गाने रिलीज हो चुके हैं, पर यह गाना थोड़ा इमोशनल कर देने वाला है.

बता दें कि सलमान खान की यह कमबैक फिल्म बताई जा रही है और ऐसे में भाईजान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैन्स इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. सॉन्ग की केवल ऑडियो रिलीज़ की गई है. इसका कोई वीडियो रिलीज़ नहीं हुआ है.

गाने के पोस्टर में सलमान खान, राघव जुयाल, गस्सी गिल और एक और शख्स को गले लगाए नज़र आ रहे हैं. गाने के बोल ऐसे हैं कि वे आपका दिल जीत लेंगे. बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म का गाना साजिद- वाजिद ने मिलकर गाया है जो आपको इमोशनल भी कर देगा.

image
3 años - Traducciones

केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली के ज़ूलॉजिकल पार्क में सफ़ेद बाघ के शावकों को अखाड़े में छोड़ा है। इसके बाद इन दोनों बच्चों का नामकरण किया गया। अब दोनों बच्चों को अवनी और व्योम के नाम से जाना जाएगा।

image
3 años - Traducciones

हनी सिंह बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर हैं। वह अक्सर ही अपने गानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बॉलीवुड के सुपरस्टार्स को लेकर बात की है। हनी सिंह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर बात की है, और बताया है कि उनके साथ काम करना कैसा रहा।
''सलमान भाई ने मुझे 'किसी का भाई किसी की जान' में एक छोटा सा रैप गाने का मौका दिया। उन्होंने मुझे हैदराबाद बुलाया और मुझे परफॉर्म करने का मौका दिया।''

image
3 años - Traducciones

विश्व लिवर दिवस-19 अप्रैल 2023

image
3 años - Traducciones

जनसंख्या में भारत ने चीन को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया, चीन से 29 लाख ज़्यादा हुई आबादी!

image

image

image