भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि!
स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी सेनानी, लोकतंत्र के सजग प्रहरी और ‘संपूर्ण क्रांति’ के प्रणेता, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने अपने अदम्य साहस, अटूट राष्ट्रनिष्ठा और जनसेवा के भाव से देश के इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी।
अन्याय, अत्याचार और शोषण के विरुद्ध मुखर रहते हुए उन्होंने जनमानस में चेतना, जागरण और लोकतांत्रिक मूल्यों की नई ऊर्जा का संचार किया।
आपातकाल के दौर में उनका ‘संपूर्ण क्रांति’ का नारा एक ऐसी महाज्वाला बना, जिसने तानाशाही शासन के विरुद्ध समूचे राष्ट्र को एकजुट कर दिया।
राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानने वाले इस महान युगपुरुष ने लोकतंत्र की मर्यादा, नैतिकता और जनसरोकारों की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनका जीवन-दर्शन आज भी हर राष्ट्रप्रेमी के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।
नमन उस लोकनायक को, जिसने जनशक्ति को ही राष्ट्रशक्ति बना दिया।
#loknayakjp #punyatithi #sampoornkranti #bharatratna #democracy #shraddhanjali #jayaprakashnarayan
