30 w - Translate

#शान_से_सीनियर
“मुझे एक्टिव रहना पसंद है और मेरा मानना है कि अगर आप के पास कोई हॉबी या हुनर हो, तो उसे इस्तेमाल करना ही चाहिए। एक बार आप शुरुआत कर लेते हैं, तो फिर उम्र कोई मायने नहीं रखती।”
मुंबई में अपने बेटे तुषार और बहु प्रीति के साथ रहनेवाली कोकिला पारेख कभी एक सामान्य गृहिणी और माँ की तरह घर का काम देखती थीं। उनके घर में आया कोई भी मेहमान उनके स्पेशल मसाले से बनी चाय पिए बिना वापस नहीं जाता, और जाते-जाते थोड़ा सा मसाला अपने साथ भी पैक करके ले जाता।
लॉकडाउन के समय जब कोई कोकिलाबेन के घर नहीं आ सकता था, और ना वह कहीं आ-जा पा रही थीं; तब उनके पास काफी खाली समय था। इसका उपयोग करने के लिए, उन्होंने अपने चाय मसाले को बिज़नेस में बदलने के बारे में सोचा।
कोकिला ने अक्टूबर 2020 में अपने परिवार की मदद से एक छोटे से चाय मसाला बिज़नेस की शुरुआत की और इस तरह 79 की उम्र में जीवन की एक नई पारी की शुरुआत भी कर दी। उन्होंने अपने और अपने बेटे तुषार के नाम को मिलाकर इसका नाम ‘KT चाय मसाला’ रखा।
जिस समय, उन्होंने इस चाय मसाला को बेचना शुरू किया था, उस वक्त हर घर में कोरोना के डर से लोग काढ़ा बनाकर पी रहे थे। ऐसे में कोकिला को लगा कि उनका मसाला लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने का काम भी करेगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही। देखते ही देखते उनका मसाला देश भर में बिकने लगा।
आज कोकिला हर दिन 500 से ज्यादा चाय मसाला के पैकेट्स बेच रही हैं, जो 50 ग्राम, 100 ग्राम और 250 ग्राम के पैकेट्स में आते हैं और इनकी कीमत 125 रुपये से लेकर 625 रुपये तक है।
उन्होंने अपने इस चाय मसाला बिज़नेस में भी सिर्फ उन महिलाओं को काम दिया है, जो काफी गरीब परिवार से आती हैं।
आज 80+ की उम्र में अपने हुनर और सोच के कारण वह एक सफल बिज़नेसवुमन हैं।

image

image

image

image

image

image

image

image

image