31 w - Translate

जनसेवा के प्रति कृत - संकल्पित राजद नेत्री व् विगत लोकसभा चुनाव में सारण संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल - महागठबंधन की पूर्व - प्रत्याशी डॉ . रोहिणी आचार्य जी Rohini Acharya के निर्देशानुसार ' टीम रोहिणी ' के द्वारा सारण संसदीय क्षेत्र के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के शीतलपुर , परसा विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपुर , अमनौर विधानसभा क्षेत्र के लगुनिया , मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के ओलहानपुर एवं खरौनी में हजारों जरूरतमंदों के बीच दिनांक १२.१२. २०२४, दिन : बृहस्पतिवार को शीत - ऋतु के मद्देनजर कंबल व् वस्त्रादि वितरण के अभियान का प्रथम चरण सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती संध्या राय , टीम रोहिणी के वरिष्ठ संयोजकों सीए श्री अमित कुमार, श्री आकाश राय , श्री धर्मेंद्र यादव , मो . आबिद खान एवं सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता हरेलाल यादव की उपस्थिति में सुचारु व् व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ ..
टीम - रोहिणी के द्वारा संचालित जनसेवा का ये अभियान आगे भी डॉ . रोहिणी आचार्य जी के मार्ग - दर्शन में जारी रहेगा ..

image
image
image
31 w - Translate

Could ancient armors stop bullets?

[🎞️ Zack D. Films]

31 w - Translate

प्रधानमंत्री जी .. चर्चा तो पूरे देश के साथ - साथ पूरी दुनिया में मणिपुर की भी पिछले डेढ़ वर्षों से हो रही है , मगर जल रहे मणिपुर के प्रति आपकी बेरुखी व् अनदेखी , मणिपुर पर आपके मौन को देख कर तो यही लगता है कि आपके जेहन में शायद ये भ्रांति घर कर चुकी है कि मणिपुर अपने देश का हिस्सा ही नहीं है !!... अफसोसजनक व् चिंता का विषय है मणिपुर के प्रति आपका रवैया ..

प्रधानमंत्री जी .. काश आप धार्मिक वैमनस्यता फ़ैलाने के अपने और अपनी पार्टी के एक सूत्री राजनीतिक प्रपंच के एजेंडे से थोड़ा

image
31 w - Translate

विश्व - विख्यात तबला वादक पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन साहेब का इंतेक़ाल संगीत - कला जगत व् देश के लिए अपूरणीय क्षति है .. जनाब जाकिर हुसैन साहेब अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन तबला वादकों में शुमार थे , शास्त्रीय संगीत की अपनी गहरी समझ व् फ्यूजन म्यूजिक में अपने विलक्षण प्रयोगों के माध्यम से जाकिर साहेब ने वैश्विक पटल पर भारतीय संगीत को नयी ऊँचाइयाँ प्रदान कीं ..

अल्लाह मरहूम जाकिर हुसैन साहेब को जन्नत उल फिरदौस में जगह दे और गम की इस घड़ी में उनके परिजनों को सब्र - ए - जमील अता फरमाए 🙏

image
31 w - Translate

Are you sure?

31 w - Translate

Happy 21st birthday my sweet Sundhari ❤️ You are equal parts kind and funny and loving and fierce. Everyone in your orbit feels lucky to be here and get a glimpse of all of the magic you bring to everything you do.
It's going to be extra special.
Love you, my little y2k freak. 💕

image

image

image

image
31 w - Translate

राष्ट्रीय जनता दल व् तेजस्वी यादव के द्वारा की गयी " माई बहिन मान योजना " की घोषणा मात्र से नक्कारे विरोधियों की पेट में बल पड़ने लगे .. 24 x 7 सिर्फ गाल बजाने वाले नक्कारों का कहना है कि " कहाँ से देंगे " , गौरतलब है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने रोजगार - नौकरी देने की बात पर भी नकारात्मक बातें की थीं , मगर रोजगार - नौकरी - नियुक्ति के फ्रंट पर राष्ट्रीय जनता दल व् तेजस्वी यादव की पहल व् प्रयासों से महज 17 महीनों में जो हुआ वो जगजाहिर है ..
राष्ट्रीय जनता दल महिलाओं के सम्मान - उत्थान व् समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है , अपनी प्रतिबद्धता को दल व् दल के नेतृत्व ने साबित भी किया है ...
बिहार की महिलाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी से मुँह फेरने वाले गाल बजाऊ विरोधी बौखलाहट - बेचैनी में जितना चाहें उतना अनर्गल प्रलाप कर लें , कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूँकि बिहार की जनता को इस बात का पूरा यकीन है कि "जो कहा जा रहा वो हो कर रहेगा .. पूर्व में भी जो कहा वो कर दिखाया "
..

image